जरूरी खबर : नोएडा के कनॉट पैलेस में लें दुकान, अथॉरिटी को देना होगा बस इतना किराया

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Google Image | Symbolic Photo



Noida : सेक्टर-18 में दो और क्योस्क का आवंटन कर दिया गया है। इनमें से एक क्योस्क 85 हजार और दूसरा 47 हजार रुपये प्रति महीने किराए पर आवंटन हुआ है जबकि इनका रिजर्व प्राइज 27 हजार रुपये प्रति महीना है। इनके अलावा एक क्योस्क पहले ही आवंटन हो चुका है। अब बचे 14 क्योस्क के लिए 28 जुलाई तक आवदेन कर सकेंगे।

17 क्योस्क की योजना लॉन्च
नोएडा प्राधिकरण ने पिछले साल सेक्टर-18 में किराए पर 17 क्योस्क की योजना लॉन्च की थी। एक क्योस्क 8 वर्ग मीटर का है। शुरूआत में इन क्योस्क के लिए शर्त थी कि आवंटन होने के बाद लोगों को 5 या 10 साल का एकमुश्त किराया जमा करना होगा। इस शर्त की वजह से सिर्फ एक क्योस्क के लिए आवेदन आया। बाकी के लिए कोई आवेदन नहीं आया। इसके बाद प्राधिकरण में इस योजना के फेल होने को लेकर मंथन किया। तय किया गया कि अब सिर्फ 11 महीने का एकमुश्त किराया देना होगा। इसके बाद योजना को नए सिरे से लॉन्च किया गया। इसमें पहली बार में ही दो क्योस्क के लिए आवेदन आए।

85 हजार रुपये की बोली
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि दोनों क्योस्क के लिए ई-बोली लगाने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। मैकडोनाल्ड रेस्टोरेंट के सामने क्योस्क नंबर-3 के लिए 5 आवेदन आए थे, जिनमें कागज की कमी की वजह से तीन का आवदेन निरस्त कर दिया गया था। बचे तीन आवेदकों के लिए ऑनलाइन बोली हुई। सबसे ज्यादा 85 हजार रुपये की बोली लगाकर एक आवेदक ने इसको आवंटित कर लिया।

क्योस्क का आवंटन
अधिकारियों ने बताया कि विजय सेल्स के पास स्थित क्योस्क नंबर-10 के लिए दो आवेदन आए। इसमें सबसे ज्यादा 47 हजार रुपये की बोली लगाकर क्योस्क का आवंटन किया गया। कुछ महीने पहले क्योस्क नंबर-7 के लिए सैमसंग चौराहे के पास आवंटन हुआ था। बचे 14 क्योस्क के लिए 28 जुलाई तक आवदेन कर सकते हैं। इनके लिए ई-नीलामी 9 अगस्त को होगी।

अन्य खबरें