Noida News : अब तक आपने मैदान में फुटबॉल को गोल पोस्ट तक पहुंचाने के लिए खिलाड़ियों को दौड़ते हुए तो बहुत देखा होगा। कैसा हो, अगर आपको हरे मैदान पर रोबोटिक कार फुटबॉल खेलते हुए नजर आ जाएं। बात चौंकाने वाली तो है, लेकिन सच है। नोएडा सेक्टर-21-ए स्थित इंडोर स्टेडियम में शुरू हुए चार दिवसीय टेक्नोक्सियन वर्ल्ड कप 2024 में ऐसे कई चौंकाने वाले रोमांचक नजारे आपको देखने को मिलेगा।
अलग टीमों के पास अलग रोबोटिक कार
शनिवार से शुरू हुए इस आयोजन में करीब 5 हजार स्कूलों की टीमें शामिल हो रही हैं। इनमें भारत के साथ कई और देशों के छात्र भी शामिल हो रहे हैं। रोबोटिक कारों के लिए विशेष तौर पर इंडोर स्टेडियम में फुटबॉल ग्राउंड बनाया गया है। इस ग्राउंड में रोबोटिक कारें दौड़ती हैं और इनका संचालन करने वाले छात्र हाथ में रिमोट लेकर मैदान के बाहर से रोबोटिक कारों का संचालन कर रहे हैं।
फुटबॉल पकड़ने और उछालने के लिए हैं अलग कार
प्रतियोगिता में शामिल हो रहे प्रतिभागियों के पास रोबोटिक कारों का पूरा खेमा है। इनमें बिजली की जैसी तेज गति से चलने वाली इन रोबोटिक कारों में अलग-अलग वैरियंट हैं। दो कार ऐसी हैं जो फुटबॉल को लेकर भागती हैं, तो कुछ कार ऐसी हैं, जो फुटबॉल को अपने पास आने पर अच्छे से उछाल भी देगी हैं। गोल पोस्ट के पास खड़ी रोबोटिक कार फुटबॉल को पोस्ट में जाने से राेकने के साथ उसे वापस फेंकने में भी सक्षम है।
हाइड्रोलिक सिस्टम और पावर बैटरी का किया है प्रयोग
इन रोबोटिक कारों को बनाने में छात्रों द्वारा हाइड्रोलिक सिस्टम और पावर बैटरी का प्रयोग किया गया है। वजन में सामान्य खिलौना कारों की तुलना में काफी अधिक वजनदार होने के कारण इन्हें दौड़ने के लिए बेहतर बैकअप वाली पावर बैटरी का प्रयोग किया गया है। जिससे प्रतियोगिता के दौरान कार बंद न पड़ जाए। वहीं इनकी मजबूती इतनी है कि आपस में टकराने के बाद भी इनका कोई हिस्सा क्षतिग्रस्त नहीं होता है।