नोएडा में बूथ कमेटियों के गठन को प्रदेश सचिव ने ली बैठक : जिम्मेदार और सक्रिय सपाइयों को सौंपी जाएगी जिम्मेदारी

नोएडा | 1 साल पहले | Rakesh Tyagi

Tricity Today | बैठक



Noida News : समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर की बैठक सपा के संगठन प्रभारी एवं प्रदेश सचिव राकेश यादव के नेतृत्व में हुई। शुक्रवार को सेक्टर-70 स्थित कार्यालय में आयोजित बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बूथ कमेटियों के गठन पर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

यूपी में भाजपा का सफाया कर देगी सपा
बैठक को संबोधित करते हुए संगठन प्रभारी राकेश यादव ने कहा कि हर बूथ की समीक्षा की जाएगी। ऐसे कार्यकर्ताओं को बूथ प्रभारी और सेक्टर प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी, जो सक्रिय और समर्पित होंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जो जिम्मेदारी मुझे दी है, उसका पूरी ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा। मेरा उद्देश्य संगठन से तालमेल बनाकर पार्टी के पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान देकर उन्हें सक्रिय करना और युवाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देकर पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है। पुराने नेताओं के अनुभव एवं युवाओं के जोश से पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करूंगा। लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया कर देगी।

ये भी रहे मौजूद
\इस अवसर पर महासचिव विकास यादव, भरत प्रधान, महेंद्र यादव, राघवेन्द्र दुबे, दिनेश प्रधान, सुंदर यादव, विनोद यादव, सोनिया यादव, सतपाल यादव, टीटू यादव, नादिर शाह, सुभाष भाटी, गौरव सिंघल, मोहसिन सैफी, गौरव चचरा, पुष्पेंद्र यादव, मुकेश यादव, कालू यादव, नेहा पांडे, मोहित यादव, विपिन अग्रवाल, अमित भाटी, सतवीर यादव सहित तमाम सपा नेता मौजूद रहे।

अन्य खबरें