नोएडा : महाशिवरात्रि पर रूस-यूक्रेन युद्ध समाप्ति के लिए हुआ हवन, लोगों ने मांगा विश्व शांति का आशीर्वाद

नोएडा | 3 साल पहले | Rupal Rathi

Tricity Today | युवाओं ने हवन कुंड में आहुति दी



Noida News : देशभर में महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में नोएडा के युवाओं द्वारा रूस और यूक्रेन के युद्ध को खत्म करने के लिए हवन युग का आयोजन किया गया। आप को बता दे की यूक्रेन में युद्ध खत्म हो शांति हो और छात्राओं की वापसी हो इसको लेकर नोएडा के निठारी गांव के युवाओं ने यज्ञ किया। 

भजन-कीर्तन का आयोजन किया
पिछले कई दिनों से रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है। हालात हर दिन खराब होते जा रहे हैं और कोई हल निकलता अभी तक नजर नहीं आ रहा है। वही, भारत के भी तमाम छात्र अभी यूक्रेन में फंसे हुए हैं। ऐसे में नोएडा के निठारी गांव में युवाओं ने हवन का आयोजन किया। जिसमें अधिक मात्रा में युवाओं ने हिस्सा लिया। युवाओं ने मंदिर के अंदर रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की समाप्ति और छात्रों को सुरक्षित वापस लाने के लिए भजन-कीर्तन का आयोजन किया। साथ ही अधिक मात्रा में युवाओं ने पहुंचकर वहां पर शांति के लिए हवन कुंड में आहुति दी।

अन्य खबरें