कोरोना की तीसरी लहर : नोएडा में बच्चों के लिए आईसीयू और आइसोलेशन वॉर्ड तैयार, ये सुविधाएं भी मिलेंगी

नोएडा | 3 साल पहले |

Tricity Today | Symbolic Photo



Third wave of COVID-19 : कोरोनावायरस के संक्रमण की तीसरी लहर बच्चों को ज्यादा प्रभावित करेगी। विशेषज्ञों की ओर से मिली इस चेतावनी के बाद महामारी से बच्चों को बचाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने व्यापक इंतजाम करने शुरू कर दिए हैं। इसी सिलसिले में गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी जोर-शोर से संसाधन जुटा रहे हैं। नोएडा के सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल में बच्चों के लिए 20 बिस्तरों का पीडियाट्रिक आइसीयू (पीकू) और 70 बिस्तरों का आइसोलेशन वार्ड तैयार कर दिया गया है। 



जिला अस्पताल की सीएमएस डॉ.रेनू अग्रवाल ने बताया कि शासन से दो दिन पूर्व ही उन्हें पीडियाट्रिक आइसीयू के लिए उपकरण प्राप्त हुए हैं। अस्पताल में 30 बिस्तरों का पीडियाट्रिक आइसीयू बनाया जाना है। अब तक 20 बिस्तरों का आईसीयू पूरी तरह तैयार हो चुका है। जबकि 10 बिस्तरों का कार्य चल रहा है। आईसीयू में हाईफ्लो नेजल केनुला (एचएफएनसी) की सुविधा भी रहेगी। बच्चों को संक्रमण से बचाने के लिए तैयारी तेज कर दी गई है। दरअसल, दूसरी लहर में समय पर तैयारी न होने का परिणाम स्वास्थ्य विभाग भुगत चुका है। बिस्तर, आक्सीजन और अन्य उपकरणों की कमी को अभी से पूरा किया जा रहा है। वहीं, आक्सीजन सिलेंडर की संख्या भी दोगुनी की जाएगी। जिला अस्पताल में तीसरे तल पर बच्चों के लिए विशेष आइसीयू व आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। हालांकि अभी तक संक्रमण से पीड़ित किसी बच्चों को भर्ती नहीं किया गया।

अन्य खबरें