NCR/Noida News : नोएडा के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के एफओबी का पिलर रविवार को शिफ्ट किया जा रहा है। जिसको लेकर यातायात नियमों को बदला गया है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन के लिए शनिवार को एडवाइजरी कर दी है। सुबह करीब 10 बजे से रात 10 बजे तक सेक्टर-71 अंडरपास किसान चौक से होशियारपुर की ओर आने वाले मार्ग और मेट्रो स्टेशन 52 से होशियारपुर की ओर जाने वाली स्लिप रोड बंद रहेगी। यह फुटओवर ब्रिज 52 मेट्रो स्टेशन के नीचे है।
फुटओवर ब्रिज का एक पिलर रोड के बीचों-बीच है। इससे जाम तो लगता ही है हादसे की आशंका भी बनी रहती है। लेकिन अब इसे हटाया जा रहा है। यह काम नोएडा प्राधिकरण करवा रहा है। यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर वाहन चालक यातायात हेल्प लाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते है। वाहन चालक यातायात असुविधा से बचने डायवर्जन का पालन करें।
इस मार्ग का करें प्रयोग
पहला रूट : डीएससी मार्ग से लिंक रोड का प्रयोग कर सैक्टर 71 से होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर 37 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 71 से सेक्टर 60 की ओर जाकर एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग तथा एलीवेटेड मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
दूसरा रूट : किसान चौक से सेक्टर 71 अण्डरपास होकर होशियारपुर, सिटी सेन्टर, सेक्टर 37 की ओर जाने वाला यातायात सेक्टर 71 से लेफ्ट टर्न लेकर सेक्टर 51 मेट्रों स्टेशन की ओर जाकर यू-टर्न लेकर सेक्टर 60 की ओर जाकर एलीवेटेड मार्ग के नीचे बने मार्ग तथा एलीवेटेड मार्ग का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
तीसरा रूट : यातायात असुविधा उत्पन्न होने पर यातायात हेल्प लाइन नम्बर 9971009001 पर सम्पर्क कर सकते है। कृपया असुविधा से बचने हेतु वैकल्पिक मार्गाें का प्रयोग करें।