BIG BREAKING: गौतमबुद्ध नगर में आज 134 और लखनऊ में 2369 नए मरीज आए, 39 की हुई मौत, पढ़िए पूरे राज्य के हालात

नोएडा | 3 साल पहले | Anika Gupta

Google Photo | BIG BREAKING



गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के संक्रमण का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को 134 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान इन मरीजों को रिपोर्ट किया गया है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का कोरोनावायरस ने बुरा हाल कर दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2369 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। 11 लोगों की मौत हो गई है। गौतमबुद्ध नगर में 33 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से घर वापस भेजे गए हैं। जिले में इस दौर महामारी की वजह से किसी नए मरीज की मौत नहीं हुई है। जिले के अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़कर 743 तक पहुंच गई है।

लखनऊ में 11 लोगों की मौत हुई
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का कोरोनावायरस ने बुरा हाल कर दिया है। पिछले 24 घंटों के दौरान 2369 नए मरीज रिपोर्ट किए गए हैं। राजधानी में 11 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, अस्पतालों से 461 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। अभी 10749 लोग बीमारी की चपेट में आकर अस्पतालों में भर्ती या घरों में होम आइसोलेट हैं। दूसरे नंबर पर प्रयागराज जिला है। प्रयागराज में पिछले 24 घंटों के दौरान 1040 लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है। आज 49 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है।

पूरे राज्य में महामारी से 39 लोगों की मौत
अगर पूरे उत्तर प्रदेश की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान 8490 नए मामले दर्ज किए गए हैं। अस्पतालों से 1084 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। इस दरमियान 39 लोग महामारी की चपेट में आकर मारे गए हैं। अभी उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में 39,338 लोगों का इलाज किया जा रहा है। कानपुर नगर में 4 लोगों की मौत हुई है और 368 नए मरीज सामने आए हैं। वाराणसी, मेरठ, अयोध्या, बाराबंकी और लखीमपुर खीरी में 2-2 मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा गाजियाबाद, मथुरा, शाहजहांपुर, हरदोई, रामपुर, बिजनौर और सिद्धार्थनगर में एक-एक व्यक्ति ने संक्रमण की वजह से दम तोड़ दिया है।

यूपी के 11 जिलों में लगा नाइट कर्फ्यू
संक्रमण के कारण हुई बुरी हालत पर काबू पाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार की रात 11 जिलों के अफसरों के साथ बैठक की थी। जिसमें जरूरी कदम उठाने का आदेश दिया था। इन सभी 11 जिलों के डीएम ने नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इनमें लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, वाराणसी, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर शामिल हैं।

आज पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालात पर एक नजर

अन्य खबरें