Social Media | रिजल्ट घोषित होने के बाद बच्चों के चेहरे पर खुशी आई
UP Board Result 2023 : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम मंगलवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने जारी किए हैं। गौतमबुद्ध नगर में हाईस्कूल का रिजल्ट 93.03 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 82.41 प्रतिशत रहा है। प्रदेश में हाईस्कूल और इंटर में जिला सातवें स्थान पर रहा है। दोनों कक्षाओं में पिछले साल के मुकाबले परीक्षा परिणाम कम रहा है। मतलब, जिले में पास होने वाले छात्रों की संख्या घाटी है। हाईस्कूल में नोएडा के बीआर पब्लिक इंटर कॉलेज पृथला खंजरपुर की छात्रा इकरा ने 96.17 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं, इंटरमीडिएट में वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा प्रिया ने 92.40% अंक हासिल कर जनपद में टॉप किया है।