खास खबर : किसानों की महापंचायत से गौतमबुद्ध नगर वासियों को नहीं होगी दिक्कतें, ट्रैफिक पुलिस ने तैयार की रुपरेखा

नोएडा | 2 साल पहले | Mayank Tawer

Tricity Today | पुलिस कमिश्नर मौके का जायजा लेते हुए



Noida : दिल्ली में होने वाली किसानों की महापंचायत के कारण नोएडा और ग्रेटर नोएडा के लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। इसको लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने अपनी रूपरेखा तैयार कर ली है। जनपद में कहीं पर भी जाम की स्थिति पैदा ना हो, इसको लेकर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने नोएडा ट्रैफिक पुलिस की टीम के साथ मिलकर रूपरेखा तैयार की है। नोएडा के चिल्ला और डीएनडी बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

जिले में कहीं पर भी नहीं है जाम
नोएडा ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, शहर के किसी भी स्थान पर इस समय जाम की स्थिति नहीं है। सभी मार्ग सामान्य रूप से चल रहे हैं। जिले में यातायात बिल्कुल सामान्य हैं। नोएडा ट्रैफिक पुलिस की टीम फील्ड और हर चौराहे पर तैनात है।

पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह खुद मैदान
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार का कहना है कि किसानों की महापंचायत से आम जनमानस को कोई दिक्कत ना हो। इसको लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने पूरी तैयारी कर ली है। जिले में अभी भी जाम की स्थिति नहीं है, लेकिन अगर शाम के समय वाहनों का दबाव अधिक हो सकता है। इसके लिए नोएडा ट्रैफिक पुलिस फील्ड में है, जो यातायात को सामान्य करवाएगी। खुद पुलिस कमिश्नर सिंह भी मैदान में उतर चुके हैं। उन्होंने थोड़ी देर पहले नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अफसरों से वार्ता की है।

अन्य खबरें