BIG NEWS : IPS और सात PPS अफसरों का ट्रांसफर, नोएडा से सौरभ श्रीवास्तव का बाराबंकी तबादला

नोएडा | 2 महीना पहले | Nitin Parashar

Google Photo | Symbolic



Noida News : यूपी में तबादलों का सिलसिला जारी है। खासतौर से पुलिस महकमे में लगातार ट्रांसफर किए जा रहे हैं। पुलिस कमिश्नरेट से लेकर जनपदों में नई अधिकारियों की तैनाती की जा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को एक आईपीएस अधिकारी और सात डिप्टी एसपी रैंकसेवा संवर्ग के अ​फसरों को इधर से उधर किया गया है। इस सूची में गौतम बुद्ध नगर में तैनात एसीपी सौरभ श्रीवास्तव को  पुलिस उपाधीक्षक बाराबंकी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर किए जाएंगे।


इन अफसरों के हुए तबादले
आईपीएस अधिकारी आयुष श्रीवास्तव, जो पहले लखनऊ डीजीपी कार्यालय में तैनात थे, को अब जौनपुर का सहायक पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति जौनपुर जिले की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए की गई है। डिप्टी एसपी स्तर पर किए गए तबादलों में शिवम मिश्रा को सुल्तानपुर से लखनऊ, रेखा बाजपेयी को डीजीपी मुख्यालय से प्रशिक्षण निदेशालय लखनऊ, और योगेंद्र कृष्ण नारायण को प्रयागराज से हाथरस भेजा गया है। इसके अलावा, गोपाल सिंह को हाथरस से गाजियाबाद, डॉ. बीनू सिंह को बाराबंकी से लखनऊ, सौरभ सिंह को मेरठ से बांदा और सौरभ श्रीवास्तव को नोएडा से बाराबंकी स्थानांतरित किया गया है।
 

अन्य खबरें