नोएडा : सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ Twin Tower, इंटरनेट पर आई MEMES की बाढ़

नोएडा | 2 साल पहले | Pankaj Parashar

Tricity Today | Twin Tower Memes



Noida Twin Towers : ऐसा कौन होगा जिसने ट्विन टावर के बारे न सुना हो और न जानता हो। जो नहीं भी जानते थे, उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मीम्स से पता चल ही गया होगा। जी हां, कल रविवार 28 अगस्त भारत के रियल एस्टेट सेक्टर के इतिहास में दर्ज हो गया, जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर नोएडा में बने कुतुब मीनार से भी 30 मीटर ऊंची दो अवैध इमारत गिरा दी गईं। इन्हें गिराने का जिम्मा एडिफाइस नाम की कंपनी को मिला था। कल दोपहर 2:30 बजे ब्लास्ट के जरिये ये टावर मात्र 9 सेकंड में जमीन पर मलबे में तब्दील हो गए। जिसके बाद से लोगों ने इस पर मीम्स बनाने शुरू कर दिए। जिनको पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 


सबसे पहला मीम अनिल कपूर की नायक मूवी से है, जहां अनिल कीचड़ से सने हुए हैं। इस फोटो को कैप्शन देते हुए यूजर ने लिखा ट्विन टावर ब्लास्ट के पड़ोस में रहने वाले नहाने के लिए जाते हुए। 


दूसरा मीम मोदी जी के गुजरात दौरे से सम्बंधित है।  नरेंद्र मोदी के लाल किले वाले फोटो के साथ लिखा गया, सारी मीडिया ट्विन टावर को कवर कर रही, वहीं मोदी जी को कोई कवर नहीं कर रहा। 


फिर नंबर आता है आमिर खान की पीके मूवी का। जिसमें आमिर पर धूल जमी है। यूजर ने लिखा नोएडा के लोग आज ऐसे दिखने वाले हैं। 

इस बीच ओसामा बिन लादेन से जुड़ी मीम्स भी आई। लिखा कि ओसामा बोल रहा है, तुम्हारी बिल्डिंग गिराने की तकनीक ही गलत है।


बात जब मीम की हो तो नाना पाटेकर कैसे पीछे रह सकते हैं? यूजर ने नाना पाटेकर की फोटो शेयर करते लिखा कि जाने से पहले मुझे मिलकर जाना। 


कल इंडिया पाक का मैच था तो ट्विन टावर में उसका जिक्र कैसे न होता? यूजर ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, इंडिया में टावर तोड़े जा रहे है और पाकिस्तान में टेलीविज़न तोड़े जा रहे हैं। 


एक फोटो आई, जिसमें सूट बूट पहने आदमी पर धूल जमी हुई है। यूजर ने लिखा, पत्रकार साहब ट्विन टावर की लाइव रिपोर्टिंग करने के बाद।


अक्षय कुमार की फोटो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा, ट्विन टावर की बायोपिक में इंजीनियर के रूप में नज़र आएंगे।

अन्य खबरें