नोएडा के डीएम की आईडी से ट्विटर पर बवाल : राहुल गांधी और सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ अभद्र कमेंट करने वालों पर होगा मुकदमा, कहा-आईडी हैक की गई 

नोएडा | 2 महीना पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | सुप्रिया श्रीनेत की सोशल मीडिया पोस्ट पर डीएम के ऑफिसियल हैंडल से हुआ कमेंट



Noida News : गौतमबुद्ध नगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) की आधिकारिक ट्विटर आईडी से कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सुप्रिया श्रीनेत के एक वीडियो पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। यह घटना तब हुई जब श्रीनेत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक टिप्पणी की थी।

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट
सुप्रिया श्रीनेत के ट्वीट पर डीएम की आईडी से लिखा गया, "अरे तुम अपनी और अपने पप्पू के बारे में सोचो"। यह टिप्पणी कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, हालांकि बाद में इसे डीएम की आईडी से हटा दिया गया।

नोएडा के डीएम पर भड़की सुप्रिया
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए, सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "यह डीएम नोएडा हैं, पूरे जिले की जिम्मेदारी है। देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार जरूर देखे जाएं। साफ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है - और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफरत को हवा दे रहे हैं।"

यह DM Noida हैं, पूरे ज़िले की ज़िम्मेदारी है

देश के नेता विपक्ष राहुल गांधी के बारे में इनकी भाषा और विचार ज़रूर देखे जायें

साफ़ है प्रशासनिक अमले में संघियों की भरमार है - और अब वो संवैधानिक पद पर बैठ कर नफ़रत को हवा दे रहे हैं pic.twitter.com/880DD3EGn4

— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) September 13, 2024
मुकदमा होगा दर्ज
गौतमबुद्ध नगर डीएम कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, इस मामले में साइबर अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। डीएम कार्यालय का दावा है कि उनकी आईडी हैक की गई थी और वे इस घटना की जांच करवा रहे हैं। साइबर सेल को इस मामले की जांच सौंपी गई है।

अन्य खबरें