Noida News : सेक्टर-71 स्थित जागृति अपार्टमेंट के निवासियों ने यूपीपीसीएल द्वारा केबल बिछाने की कार्यप्रणाली पर गंभीर चिंता जाहिर की है। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बिजली विभाग द्वारा केबल को अनुचित तरीके से बिछाया जा रहा है, जो भविष्य में खतरनाक साबित हो सकता है। इस समस्या को लेकर कई बार बिजली विभाग को शिकायत दी गई है लेकिन अधिकारी समस्या को दरकिनार कर रहे हैं।
6-7 इंच की गहराई पर दबाया तार : आरडब्ल्यूए
यह मामला जागृति अपार्टमेंट में बुनियादी ढांचे के विकास और रखरखाव की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रहा है। सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष सतपाल यादव ने बताया कि केबल को लगभग 6-7 इंच की गहराई पर दबाया जा रहा है, जो कि पर्याप्त नहीं है। इसे और नीचे होना चाहिए। साथ ही, केबल को सीधे मिट्टी में न दबाकर पहले प्लास्टिक के पाइप में डालना चाहिए, जिससे केबल सुरक्षित रहे और नुकसान की संभावना कम हो।
सरकारी संपत्ति को नुकसान : मनीष शर्मा
एक स्थानीय निवासी मनीष शर्मा ने बताया कि केबल बिछाने के लिए सड़क और फुटपाथ में गड्ढे खोदे जा रहे हैं, जबकि इसे मशीन द्वारा भी किया जा सकता था। नोएडा प्राधिकरण ने मात्र तीन महीने पहले ही इन सड़कों और फुटपाथों का निर्माण किया था। इस तरह से खोदाई करने से न केवल सरकारी संपत्ति को नुकसान हो रहा है, बल्कि यह करदाताओं के पैसे की बर्बादी भी है। खोदाई के बाद गड्ढों को भरने की जिम्मेदारी कोई नहीं ले रहा है। इस वजह में बच्चों को खेलने के लिए बाहर नहीं भेजा जा रहा है। अगर कोई हादसा होता है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।
अफसर का बयान
इस मामले में यूपीपीसीएल के चीफ इंजीनियर राजीव मोहन का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है। सेक्टर में जहां पर गड्ढे हुए है, उनको भरवाने के निर्देश दिए गए हैं। आखिर अधूरा काम क्यों हुआ है, इसकी जांच कराई जाएगी।