नोएडा में बारिश : जाम से बचने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी 

नोएडा | 2 दिन पहले | Jyoti Karki

Tricity Today | Symbolic Image



Noida News : दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार को हुई जोरदार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। नोएडा की बात करें तो कई जगह जलभराव से लोग जहां-तहां फंस रहे हैं। शहर के कई इलाकों और घरों में पानी घुस आया और वाहन पानी में डूब गए, जिससे लोग परेशान हैं। ऐसे में नोएडा ट्रैफिक पुलिस की ओर से 18 जगह जिले में चिह्नित की गई हैं, जहां जलभराव की सबसे अधिक समस्या होती है। विभाग ने प्राधिकरण को भी इन जगहों के बारे में भी सूचित किया है, जिससे यहां होने वाले जलभराव से बचा जा सके।

क्रम संख्या, स्थान का नाम
1- महामाया फ्लाई ओवर के नीचे
2- दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-02 से सेक्टर 18 चढ़ने वाला लूप फिल्मसिटी फ्लाई ओवर के आरंभ पर
3- दलित प्रेरणा स्थल से डीएनडी चढने वाला लूप
4- गोलचक्कर चौक सेक्टर 15 से चिल्ला की ओर उतरने वाला लूप फ्लाई ओवर की समाप्ति पर
5- खोड़ा लेबर चौक सेक्टर-58
6- सेक्टर 60 की ओर एलीवेटेड उतरने पर एलीवेटेड व यू-फ्लैक्स कम्पनी की ओर रार्विस रोड मिलने पर
7- यू-फ्लैक्स कम्पनी के सामने निकट सेक्टर 59 मैट्रो स्टेशन
8- शाहबेरी गांव सड़क पर दोनों ओर
9- कुलेशरा तिराहा व पुलिस चौकी से आगे दोनों ओर
10- कस्बा सूरजपुर यमुना एक्सप्रेस-वे जीरो प्वाईंट से 100 मीटर आगे ग्रेटर नोएडा
11- सुल्तानपुर गांव के सामने अंडरपास  के नीचे
12- सीआरपीएफ कैंप के सामने डीएससी मार्ग पर
13- हिंडन नदी व फूलगण्डी यू-टर्न के बीच मुख्य मार्ग पर दोनों ओर
14- चौगानपुर गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा
15- निराला ग्रीन गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा
16- क्राउन प्लाजा गोलचक्कर- ग्रेटर नोएडा
17- एक्सपोमार्ट अंडरपास
18- तिलपता गांव, कन्टेनर डिपो, डीएससी मार्ग पर

3 जुलाई तक लगातार बारिश 
नोएडा में सुबह से रुक-रुक की बारिश हो रही है। तापमान 26 डिग्री है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रहेगा। मौसम के बदलते ही लोगों के चेहरों पर खुशी देखी जा रही है। आगामी दो से तीन दिनों तक लगातार बारिश होने का अनुमान है। हवा में नमी की मात्रा 95 प्रतिशत और हवा की रफ्तार 6 किमी प्रतिघंटा है। आईएमडी के मुताबिक, 3 जुलाई तक लगातार बारिश होने का अनुमान है। 29 और 30 जून दिन भर रुक-रुक बारिश होगी। 30 जून को गरज के साथ बारिश होगी। इसके बाद मौसम सामान्य यानी बादल छाए रहेंगे। वहीं, 2 से 3 जुलाई को हल्की धूप और फिर बारिश होगी। इस दौरान अधिकतम तापमान 29 से 32 डिग्री तक रहेगा। वहीं न्यूनतम तापमान 21 से 23 डिग्री तक रहेगा। यानी लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

अन्य खबरें