Noida : नोएडा एक्सप्रेसवे पर सफर करने वालों के लिए जरूरी खबर है। बुधवार यानी कि आज और कल नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे 11 घंटे बांधित रहेगा। दरअसल, बुधवार की सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नोएडा एक्सप्रेसवे पर मरम्मत कार्य चलेगा। इसके बाद आगामी रात 12:00 बजे से लेकर अगली सुबह 6:00 बजे तक भी एक्सप्रेसवे पर मरम्मत का कार्य चलेगा। कुल मिलाकर एक्सप्रेसवे 11 घंटों के लिए बांधित रहेगा। इस दौरान मरम्मत का कार्य पूरा होगा। इसको लेकर नोएडा प्राधिकरण और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने यातायात एडवाइजरी जारी की है। थोड़ी देर बाद से ही एक्सप्रेसवे पर यातायात को बाधित करने का कार्य शुरू हो जाएगा।
दोनों ओर होगा मरम्मत का कार्य
नोएडा ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी ने बताया कि एडवाइजरी के तहत नोएडा और ग्रेटर नोएडा को जोड़ने वाला एक्सप्रेसवे 11 घंटे के लिए बाधित रहेगा। दरअसल, दोनों ओर मरम्मत का कार्य किया जाएगा। सुबह 5 घंटे और और रात को 6 घंटे मरम्मत कार्य चलेगा। इस दौरान एक्सप्रेसवे बंद रहेगा। मरम्मत के दौरान बेरिकेड्स और सूचना पट एक्सप्रेसवे पर लगाए जाएंगे। इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस की मदद से नोएडा प्राधिकरण ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
रोजाना डेढ़ लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही
आपको बता दें कि नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे करीब 24 किलोमीटर लंबा है। इसमें से 20 किलोमीटर का हिस्सा नोएडा क्षेत्र में आता है। कुछ सालों से एक्सप्रेसवे की सड़क खराब होने लगी थी। ऐसे में नोएडा प्राधिकरण ने एक्सप्रेस वे की री-सरफेसिंग कराने का निर्णय लिया था। नोएडा प्राधिकरण ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर री-सरफेसिंग यानी की मरम्मत का कार्य इंफ्रा कंस्ट्रक्शन एजेंसी को सौंपा है। जो अभी तक पूरा नहीं कर पाया है। अब 11 घंटे के लिए यातायात को रोककर मरम्मत कार्य में तेजी लाई जाएगी।
हेल्पलाइन नंबर जारी, कॉल करते ही तत्काल पहुंचेगी मदद
इस दौरान नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की अपील की है। इसके अलावा वाहन चालकों को किसी तरह की असुविधा ना हो, इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 जारी किया है। जिससे कोई भी संपर्क कर सकते हैं और मदद ले सकता हैं। हालांकि इस नंबर पर रोजाना कई लोगों की नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा मदद की जा रही है। इसके अलावा डायल 112 को भी अलर्ट पर रखा गया है।