Noida News : नोएडा के सेक्टर-126 में स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी (Amity University) इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। कारण है यहां के छात्र। यहां पढ़ने वाले छात्रों के कारनामे इतने निराले है कि आएदिन इनकी वजह से पुलिस यहां का चक्कर ही लगाती रहती है। फिर यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें यूनिवर्सिटी कैंपस में घुसा एक युवक लड़की पर लगातार थप्पड़ बरसाते हुए नजर आ रहा है। दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो रही थी। बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि युवक ने लड़की पर थप्पड़ों की बरसात कर डाली। सेक्टर-126 थाना पुलिस को मामले की जांच सौंपी गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में एक युवक एक छात्रा को पीटता नजर आ रहा है। आरोपी ने पहले छात्रा के चेहरे पर दो बार थप्पड़ मारा। चोट लगने से लड़की पास में बने एक प्लेटफार्म पर बैठ गई। इस बीच युवक दोबारा आया और फिर से हमला कर दिया। वायरल वीडियो पर यूजर्स आरोपी को कड़ी सजा देने के लिए पुलिस से कह रहे हैं। नोएडा पुलिस का कहना है कि वह वायरल वीडियो की जांच कर रही है। पूरे मामले की छानबीन कर आरोपी को जल्द अरेस्ट किया जाएगा। यूनिवर्सिटी कैंपस के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। कहा जा रहा है कि यूनिवर्सिटी के पास वाली बिल्डिंग में मौजूद किसी शख्स ने मारपीट का यह वीडियो रेकॉर्ड किया है।
पहले भी हो गयी कई घटनाएं
आपको बता दें कि एमिटी यूनिवर्सिटी में इससे पहले भी मारपीट से जुड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। बीते अप्रैल में कुछ छात्रों ने एक छात्र को बुरी तरह मारकर घायल कर दिया था। इस दौरान एक छात्रा भी वहां मौजूद थी। इस घटना का भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।