Noida : यूनिटेक कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड को कंपनी में एंट्री कर रहे दो युवकों को रोकना भारी पड़ गया। नोएडा के सेक्टर-127 में रहने वाले यूनिटेक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड के पद पर तैनात हैं। हरिसिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे गाड़ी में सवार दो युवक उनकी कंपनी में घुसने का प्रयास कर रहे थे। दोनों युवकों के हाथ में एक बैग था।
क्या है पूरा मामला
हरिसिंह का कहना है कि उनको वह बैग संदिग्ध लग रहा था, इसलिए उन्होंने बैग को चेक करने के लिए बोला। इतने में कार सवार लोगों ने अपना पालतू कुत्ते उनके ऊपर छोड़ दिया। कुत्ते ने उनके पांव में बुरी तरीके से काट लिया है। जिसकी वजह से काफी खून भी बह चुका है। पीड़ित ने इस मामले की शिकायत सेक्टर-39 कोतवाली में दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
सुरक्षाकर्मी को बुरी तरह किया जख्मी
हरिसिंह ने रिपोर्ट में बताया कि वह नोएडा के सेक्टर-98 में स्थित यूनिटेक कंपनी में सुरक्षाकर्मी के पद पर तैनात है। शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे 2 व्यक्ति अपनी कार से आए और अंदर घुसने का प्रयास करने लगे। जब उन्होंने उनको रोका तो कार में सवार लोगों ने अपना कुत्ता उनके ऊपर छोड़ दिया। हरिसिंह का कहना है कि दोनों युवकों के पालतू कुत्ते ने उनके ऊपर हमला कर दिया। जिसमें वह बुरी तरीके से जख्मी हो गए हैं। उसके बाद आरोपी अपने कुत्ते को गाड़ी में लेकर मौके से फरार हो गए।