Noida News : सेक्टर-82 स्थित प्राचीन तपोभूमि ब्रह्मचारी कुटी में बोधगया के महंत रमेश गिरि महाराज के सानिध्य में आयोजित श्री शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन यज्ञाचार्य सुमित तिवारी ने विद्वान ब्राम्हणों के साथ सर्वतो भद्र मंडल, नवग्रह, षोडश मात्रिका, गौरी गणेश के बाद मां ब्रह्मचारिणी सहित सभी देवी देवताओं का पूजन कराया।
भक्तों ने दीं यज्ञ में आहुतियां
आयोजन समिति के प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि पूजन के उपरांत दुर्गा सप्तशती के अंतर्गत आने वाले मंत्रों से भक्तों ने यज्ञ में आहुतियां अर्पित कीं। इसके बाद आरती की गई और प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि श्री शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन पूजन के बाद यज्ञ हुआ।
आयोजन में ये भी रहे मौजूद
इस अवसर पर कुटी व्यवस्थापक विकास भारती, पंडित अखिल पाण्डेय, पंडित उपेंद्र तिवारी, शिववृत तिवारी, सुशील पाल, रवि राघव, देवेंद्र गुप्ता, गोरे लाल और विकास शर्मा के अलावा तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।