Noida News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लिया है। मायावती शासन काल में नोएडा में दलित प्रेरणा स्थल बनाया गया था। अब इस दलित प्रेरणा स्थल में शादियां और पार्टी हो सकेंगी। यह फैसला योगी सरकार ने लिया है। इसके अलावा दलित प्रेरणा स्थल में घूमने वाले लोगों के लिए टिकट का रेट भी बढ़ा दिया गया है। पहले ₹15 प्रति व्यक्ति के हिसाब से टिकट मिलता था, लेकिन अब टिकट की कीमत दोगुनी कर दी है।
रोजाना एक हजार से ज्यादा लोग आते हैं
दलित प्रेरणा स्थल का उद्घाटन उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती ने किया था। मायावती शासनकाल में ही नोएडा एक्सप्रेसवे के किनारे दलित प्रेरणा स्थल बनाया गया। इसका उद्घाटन 14 अक्टूबर 2011 को किया गया। मिली रिपोर्ट के मुताबिक प्रतिदिन इसमें 1,000 से भी ज्यादा लोग आते हैं।
33 एकड़ भूमि पर बना है दलित प्रेरणा स्थल
नोएडा में स्थित राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल में एक मिनी संग्रहालय भी है। यह 33 एकड़ भूमि पर बनाया हुआ है। इसमें संत कबीर, भीमराव अंबेडकर, छत्रपति शाहूजी महाराज, ज्योतिबा फूले, काशीराम और मायावती की बड़ी-बड़ी प्रतिमा लगी हुई है। इसके अलावा हाथी और घोड़े भी लगाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस दलित मैदान को बनाने में करीब 680 करोड़ रुपए की लागत आई थी।