Noida Twin Towers : भ्रष्टाचार की इमारत 'ट्विन टावर' 28 अगस्त 2022 की दोपहर 2:30 बजे ध्वस्त किया गया था, लेकिन ध्वस्तीकरण के 100 घंटे बाद भी गूगल मैप से सुपरटेक ट्विन टावर नहीं हटे हैं। आप अभी तक दोनों ट्विन टावर को देखना चाहते हो तो गूगल मैप पर देख सकते हो। वहीं, दूसरी ओर इसको लेकर नोएडा और नोएडा सेक्टर-93ए में स्थित सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट के निवासियों ने गूगल को टैग करने हुए काफी ट्वीट किए हैं और मैप से ट्विन टावर हटाने की मांग की है।
12 सेकेंड में ट्विन टावर को ध्वस्त किया
लोग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सरकार और हैशटैग ट्विन टावर डिमोलिशन, सरकार इन एक्शन को टैग कर गूगल से ध्वस्त टावर को लोकेशन से हटाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग मीम्स पोस्ट कर आपत्ति दर्ज करा रहे हैं। 28 अगस्त को देश में 12 सेकेंड में ट्विन टावर को ध्वस्त करने का इतिहास लिखा गया था। उस दिन ट्विन टावर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा था। देश के विभिन्न कोने के व्हाट्सएप स्टेटस, पोस्ट इत्यादि पर सिर्फ टावर के ध्वस्त होने का वीडियो ही घूमता रहा। लोग सेक्टर-93ए में मलबे को देखने के लिए आ रहे हैं।
आरोपी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
कुछ लोगों ने गूगल मैप का स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा कि टावर ध्वस्त हो गए हैं, लेकिन गूगल पर वह अभी भी खड़े दिख रहे हैं, उन्होंने गूगल से इसे अपडेट करने की मांग की। इसके अलावा भी ट्विन टावर को लेकर कुछ लोग फनी मीम्स बनाकर पोस्ट कर रहे हैं, तो कुछ सरकार को घेरते हुए प्रश्न खड़े कर रहे हैं। वहीं, कुछ इनके निर्माण के पीछे आरोपी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।