नोएडा के एलिवेटेड रोड पर हुड़दंगबाजी : यूपी-16 के युवकों ने बोनट पर चढ़कर किया डांस, अब पुलिस लेगी एक्शन, Video Viral

नोएडा | 2 साल पहले | Nitin Parashar

Tricity Today | Video Viral



Noida : नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रईसजादे बाज नहीं आ रहे हैं। हालांकि पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जाती रहती है, जो ​कानून और नियमों का उल्लंघन नहीं करता है। लेकिन इसके बावजूद वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और यातायात नियमों का खुला उल्लंघन कर रहे हैं। हाल में ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कार की छत पर चढ़कर कुछ युवक हुड़दंग करते नजर आ रहे है। यह वायरल वीडियो नोएडा के एलिवेटेड रोड का है। लोगों ने सोशल मीडिया पर गौतमबुद्ध नगर ट्रैफिक पुलिस को टैग कर कार्रवाई कि मांग की।
वीडियो वायरल
थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के अंतर्गत एलिवेटेड रोड पर रईसजादों को यातायात के नियमों का उल्लंघन करते हुए साफ देखा जा सकता है। कुछ युवक एलिवेटेड रोड पर कार खड़ी करके गाड़ी की छत पर डांस कर रहे हैं। जबकि इनका एक साथी हुड़दंग का वीडियो बना रहा है। डांस कर रहे अधिकतर युवक करीब 18 से 22 साल की उम्र के लग रहे हैं। ऐसी वीडियो अक्सर युवक यातायात नियमों का उल्लंघन कर फेमस होने के लिए बनाते हैं।

यूपी-16 से शुरू नंबर
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि गाड़ी का नंबर यूपी-16 से ही शुरू है। वायरल वीडियो को यूजर सोशल मीडिया पर डालकर पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह के हुड़दंगबाजी से बड़ा हादसा हो सकता है। ट्रैफिक पुलिस वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं चलती गाड़ी में रील बनाना, दरवाजों से बाहर लटक कर बैठना ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। पुलिस हजारों रुपये का चालान काट चुकी है, फिर भी शहर में स्टंटबाजी रुक नहीं रही है।

अन्य खबरें