धर्म-कर्म : ऑफिस या बिजनेस मीटिंग में बोलने से झिझकते हैं तो यह उपाय करें, जरूर मिलेगा लाभ, बढ़ेगा व्यापार

Google Image | प्रतीकात्मक फोटो



व्यापार और नौकरी के दौरान बहुत से ऐसे लोग हैं जो मीटिंग में या सार्वजनिक क्षेत्र में लोगों के बीच बोलने में या अपनी बात रखने में झिझकते हैं। इस वजह से कई बार वे दूसरों के मुकाबले तरक्की पाने में रह जाते हैं। ऐसे लोगों के लिए बुध के गोचर होते ही ऐसा खास समय आया है जो तंत्र संबंधी उपाय करने के बाद अपनी इस समस्या से छुटकारा हासिल कर सकते हैं।

ज्योतिषाचार्य और कर्मकांड विशेषज्ञ पंडित उत्तम तिवारी ने बताया कि कुंडली में बुध ग्रह की वजह से लोगों में शब्दों के माध्यम से प्रतिक्रिया देने में रुकावट आती है। ऐसे जातक जिनकी कुंडली में बुध ग्रह अन्य ग्रहों के मुकाबले कमजोर होता है वे लोग साक्षात्कार, प्रेजेंटेशन, भाषण सहित अन्य ऐसे स्थान जहां पर खुद को साबित करने का मौका होता है वहां पर वह लोग चूक जाते हैं। प्रतिभावान होने के बावजूद ऐसे लोग सिर्फ अपनी प्रतिभा को शब्दों से प्रदर्शित करने से झिझकने की वजह से अन्य लोगों के मुकाबले काफी पीछे रह जाते हैं। 25 जनवरी को बुध ग्रह ने गोचर किया है। ऐसे में वे लोग जिनकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर स्थिति में है या बोलने संबंधी लक्षण उन्हें महसूस होते हैं तो वे तंत्र संबंधी इन उपायों को करने के बाद लाभ उठा सकते हैं और अपने क्षेत्र में खुद को बेहतर प्रदर्शित करते हुए आगे जा सकते हैं।

यह करें उपाय : 
  1. - काली सूक्त के अनुसार घर के ईशान कोण में हरे मनी प्लांट का पेड़ रखें 
  2. - काली हल्दी अपने बाजू से बांधना चाहिए, इससे आत्मबल मजबूत होता है
  3. - घी, नमक, हरा चारा मिलाकर गाय को खिलानी चाहिए इससे बुध ग्रह मजबूत होता है जोकि शुभ फल प्रदान करने लगता है
  4. - बुद्ध को प्रसन्न करने के लिए बड़े भाई का आशीर्वाद प्रदान करना चाहिए, उनसे वाद विवाद या लड़ाई नहीं करनी चाहिए
  5. - मीटिंग में जाते समय भोजन में घी का प्रयोग करके जाना चाहिए 
  6. - यदि मीटिंग में जा रहे हैं तो हरे वस्त्र को धारण करना चाहिए
  7. -  एकाक्षी नारियल को घर के वायव्य कोण में स्थापित करना चाहिए

अन्य खबरें