Ghaziabad News : इस बार रक्षाबंधन के त्यौहार पर गाजियाबाद और मेरठ की बहनें बड़े आराम से नमो भारत ट्रेन में सफर कर सकेगी। एनसीआरटीसी से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को मेरठ साऊथ स्टेशन तक नमो भारत का परिचालन शुरू हो जाएगा। पीआरओ राजीव कुमार ने बताया कि दोपहर दो बजे मेरठ साऊथ RRTS स्टेशन यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। अब तक नमो भारत ट्रेन साहिबाबाद से मोदीनगर साऊथ तक परिचालित की जा रही थी। अब साहिबाबाद और गाजियाबाद से लोग सीधे मेरठ तक नमो भारत से सफर कर सकेंगे।
रविवार दो बजे खुलेगा मेरठ साऊथ स्टेशन
एनसीआरटीसी की ओर से बताया गया कि रविवार को कोई औपचारिक शुभारंभ कार्यक्रम आयोजित किए जाने की तैयारी नहीं है, बहनों का रक्षाबंधन के ठीक पहले यह तोहफा देने के लिए मेरठ साऊथ के रूट का संचालन शुरू किया जा रहा है। मोदीनगर साऊथ से मेरठ साऊथ स्टेशन के बीच की दूरी आठ किमी है। अब तक साहिबाबाद से मोदीनगर तक नमो भारत ट्रेन 34 किमी का रन पूरा कर रही थी, रविवार दोपहर बाद से यह चक्कर 42 किमी का हो जाएगा।
साहिबाबाद से मेरठ तक नौ स्टेशन हो जाएंगे ऑपरेशनल
मेरठ साउथ RRTS स्टेशन शुरू होने के बाद साहिबाबाद से मेरठ तक कुल नौ स्टेशन ऑपरेशनल हो जाएंगे। नमो भारत का संचालन साहिबाबाद और दुहाई के बीच अक्टूबर, 2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से शुरू हुआ था। पहले चरण में कॉरिडोर की लंबाई कुल 17 किमी थी। बाद में इस बढ़ाकर मोदीनगर तक कर दिया गया। विस्तार को भी प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन झंडी दिखाई थी, लेकिन इस बार कोई औपचारिक कार्यक्रम नहीं रखा गया है।
स्टैंडर्ड क्लास में 110 और प्रीमियम क्लास में 220 रुपये का है टिकट
एनसीआरटीसी ने बताया है कि साहिबाबाद से मेरठ साऊथ तक नमो भारत में सफर करना अब आसान हो जाएगा। इस कॉरिडोर में स्टैंडर्ड क्लास का किराया 110 रुपये और प्रीमियम क्लास का किराया 220 रुपये होगा। स्टैंडर्ड क्लास में सबसे कम किराया 20 रुपये और प्रीमियम क्लास में 40 रुपये होगा। यानी
अब तक 22 लाख से अधिक कर चुके हैं यात्रा
नमो भारत का संचालन शुरू होने ( 21अक्टूबर, 2023) से अब तक 22 लाख से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं। आरआाटीएस के इस रूट पर सभी स्टेशन घनी आबादी वाले स्थानों के पास बनाए गए हैं। इसके अलावा स्टेशन बनाते समय शिक्षण संस्थानों और बाजारों का भी ध्यान रखा गया है। अब एनसीआरटीसी ने निजी कंपनियों के लिए सेमी नेमिंग अधिकार देने के लिए निविदाएं मांगी हैं। गुलधर स्टेशन के लिए सेमी नेमिंग अधिकार पहले ही सुरक्षित हो चुके हैं।
आईआरसीटीसी से भी ले सकते हैं टिकट
नमो भारत ट्रेन में सफर करने के लिए अब आईआरसीटीसी के डिजीटल प्लेटफार्म पर जाकर भी टिकट बुक कराया जा सकता है। इसके लिए आईआरसीटीसी का शुल्क पांच रुपये निर्धारित है। एनसीआरटीसी टिकट कैंसल करने की स्थिति में पूरी पैसा रिफंड करेगी, लेकिन आईआरसीटीसी को सुकिधा शुल्क में दी गई पांच रुपये की राशि यात्री को वहन करनी पड़ेगी।
अंडरग्राउंड स्टेशनों पर ईसीएस स्थापित होगा
एनसीआरटीसी, आरआरटीएस कॉरिडोर पर बनाए जा रहे अपने भूमिगत स्टेशनों में यात्रा अनुभव को आरामदायक, सुरक्षित और सुखद बनाने के लिए प्रभावी एनवायरनमेंट कंट्रोल सिस्टम (ईसीएस) स्थापित कर रहा है। यह सिस्टम भूमिगत स्टेशनों में निरंतर ताज़ी हवा, कूलिंग और वेंटिलेशन आवश्यकताओं को लगातार विनियमित करके अनुकूलित तापमान सुनिश्चित करेगा, ताकि यात्रियों को बेहतर से बेहतर यात्रा अनुभव मिल सके। यह ईसीएस दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ कॉरिडोर के सभी चार भूमिगत स्टेशनों, दिल्ली में आनंद विहार और मेरठ में मेरठ सेंट्रल, भैंसाली और बेगमपुल में स्थापित किया जा रहा है।
स्टेशन पर मिलेगी रेंटल पावर बैंकसुविधा, साहिबाबाद स्टेशन से आगाज हुआ
एनसीआरटीसी ने प्रत्येक आरआरटीएस स्टेशन पर मोबाइल चार्ज करने के लिए रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा देने की योजना बनाई है। अगर आपके फोन की बैट्री डिस्चार्ज होने को है या हो चुकी है, तो आपकी जरूरत को ये पॉवर-बैंक पूरा कर सकता है। आप इस पॉवर-बैंक को अपने साथ भी ले जा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए ऑटोमैटिक क्यू-आर आधारित खास मशीन स्टेशन पर इंस्टॉल की जा रही है, जो ‘सेल्फ-मोड’ में संचालित होती हैं। इस मशीन के जरिए यात्रियों को किराए पर पॉवर-बैंक मिलेगा। पॉवर-बैंक का इस्तेमाल करने के बाद उसे किसी भी ऐसी मशीन में वापिस किया जा सकता है। फिलहाल साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन पर यात्रियों को रेंटल पॉवर-बैंक की सुविधा दी जा रही है। जल्दी ही इस सुविधा को बाकी आरआरटीएस स्टेशनों पर शुरू कर दिया जाएगा।