बोलेरो पिकअप में टायर बदल रहे चालक परिचालक को रोडवेज बस ने रौंदा, कटकर दूर जा गिरा जब्बार का हाथ

गाजियाबाद में एनएच-9 पर हादसा : बोलेरो पिकअप में टायर बदल रहे चालक परिचालक को रोडवेज बस ने रौंदा, कटकर दूर जा गिरा जब्बार का हाथ

बोलेरो पिकअप में टायर बदल रहे चालक परिचालक को रोडवेज बस ने रौंदा, कटकर दूर जा गिरा जब्बार का हाथ

Tricity Today | एनएच-9 पर हादसे के बाद क्षतिग्रस्त रोडवेज बस

Ghaziabad News : एनएच-9 पर रात एक बोलेरो पिकअप में टायर बदलना चालक और परिचालक को भारी पड़ गया। मसूरी फ्लाईओवर पर टायर बदल रहे चालक और परिचालक को यूपी रोडवेज की एक बेकाबू बस ने रौंद दिया। तेज रफ्तार से टक्कर होने के बाद एक का हाथ कटकर अलग जा पड़ा। इतनी तेज गति में अचानक ब्रेक लेने पर बस की दो सवारियों के भी चोटिल होने की खबर है। हादसा मसूरी थानाक्षेत्र में हुआ है। सूचना पाकर आनन- फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था कराई।

मेरठ से आजादपुर मंडी जा रही थे पिकअप
एसीपी मसूरी सिद्दार्थ गौतम ने बताया कि मेरठ के अजराड़ा निवासी जब्बार और आजाद उर्फ अज्जू मेरठ से सब्जी लेकर दिल्ली की आजादपुर मंडी जाते हैं। रोजाना की तरह शनिवार को भी वह देर रात हापुड़ के रास्ते दिल्ली की ओर आ रहे थे। इसी बीच एनएच-9 पर पिकअप में पंचर हो गया। मसूरी फ्लाईओवर पर जब्बार ने पिकअप को साइड में लगया और आजाद की मदद से टायर बदलने लगा। इसी बीच यूपी रोडवेज के कौशांबी डिपो की बस ने पिकअप में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने के दौरान रोडवेज बस भी क्षतिग्रस्त हुई है, बस का वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल है।

जब्बार का हाथ कटकर दूर जा गिरा, मच गया कोहराम
पिकअप वाहन में पीछे से रोडवेज बस की जोरदार टक्कर लगने से टायर बदल रहे जब्बार का हाथ कटकर दूर जा गिरा। दूसरी ओर टक्कर लगने के बाद बस के अनियंत्रित होने और चालक द्वारा तेज ब्रेक लिए जाने से बस में सवार  आजमगढ़ निवासी राकेश और फतेहपुर निवासी श्रेया भी चोटिल हो गए।  सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को डासना सीएचसी लेकर पहुंची, जहां से डाक्टरों ने से दोनों घायलों को मणिपाल अस्पताल रेफर कर दिया गया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.