Ghaziabad News : त्यौहार पर नकली खाद्य पदादों को धंधा जोर पकड़ने लगता है। अब दीपावली के मौके पर भी वही हो रहा है, इसलिए आप सचेत रहें। नकली खाद्य पदार्थ आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकते हैं। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने गाजियाबाद में चैकिंग के दौरान 250 किलो नकली पनीर पकड़ा है। यह कार्यवाही खाद्य सुरक्षा अधिकारी मीरा सिंह, बसंत गुप्ता और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में की गयी। यह दीपावली पर खपाने के लिए तैयार किया गया था।
हरियाणा के मेवात से आया था पनीर
सहायक आयुक्त (खाद्य) अरविंद कुमार यादव ने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उप्र के आदेश एवं जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में जनपद में मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। टीम ने पुराना बस अड्डी स्थित सब्जी मंडी में छापा मारकर ट्रक संख्या एचआर- 74 बी- 7887 से 250 किलो नकली पनीर बरामद किया है। पनीर की यह खेप हरियाणा के मेवात इलाके से लाई गई थी।
सेंपल लेने के बाद नष्ट कराया पनीर
टीम ने गाडी के ड्राइवर यूसुफ को हिरासत में लिया है। वह हरियाणा के मेवात क्षेत्र में पुन्हाना का रहने वाला है। ट्रक से पनीर भरे प्लास्टिक के आठ ड्रम सौ लीटर और एक ड्रम 50 लीटर का मिला। इन ड्रमों में भरा हुआ पनीर जांच में नकली पाए जाने के बाद सेंपल लिया गया और पनीर को एनडीआरएफ परिसर के पास गड्ढा कर नष्ट करा दिया गया। बरामद नकली पनीर 120 रुपये प्रति किलो के रेट से बेचा जाना था। पूछताछ के दौरान यूसुफ ने बताया कि गाडी असरफ पनीर भण्डार की है, वह चालक की नौकरी करता था।