रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद बहराइच में उबाल, मदद के लिए समाज का हाथ बढ़ा

गाजियाबाद के विधायक नंदकिशोर गुर्जर आगे आए : रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद बहराइच में उबाल, मदद के लिए समाज का हाथ बढ़ा

रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद बहराइच में उबाल, मदद के लिए समाज का हाथ बढ़ा

Tricity Today | गाजियाबाद के विधायक नंदकिशोर गुर्जर आगे आए

Ghaziabad/Bahraich News : दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की मृत्यु ने पूरे बहराइच जिले में शोक और आक्रोश की लहर दौड़ा दी है। घटना के बाद से ही समाज के सभी वर्गों ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सहायता की अपील की है। क्षेत्र के लोग भावुक होकर उनके परिवार की आर्थिक और मानसिक सहायता के लिए आगे आ रहे हैं।

विधायक नंदकिशोर गुर्जर की भावुक अपील
भाजपा विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘ट्विटर’ पर एक भावुक संदेश में लोगों से रामगोपाल के परिवार को हर संभव सहायता देने की अपील की। उन्होंने लिखा, “हमारे अपने रामगोपाल मिश्रा के परिवार को संबल प्रदान करने में सभी सहयोग दें। छोटा सा सहयोग मेरा भी है।” उनकी इस अपील के बाद से समाज के कई वर्गों में सहयोग की भावना और तेज हो गई है। स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और समाजसेवियों ने भी अपने स्तर पर सहायता का संकल्प लिया है। नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि परिवार को न केवल आर्थिक बल्कि भावनात्मक सहारे की भी अत्यंत जरूरत है।

स्थानीय संगठनों और समाजसेवियों की पहल
विधायक गुर्जर की अपील के बाद बहराइच के समाजसेवी और स्थानीय संगठनों ने रामगोपाल के परिवार के लिए विशेष सहायता कोष बनाने का निर्णय लिया है। इस पहल के तहत व्यापारी संघ, शिक्षक समुदाय और कई सामाजिक संगठनों ने आर्थिक मदद के लिए अपना सहयोग बढ़ाने की बात कही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सहयोग रामगोपाल के परिवार के लिए भविष्य में आर्थिक स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगा।

सीएम योगी करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात
इस घटना से बहराइच में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। इसे नियंत्रित करने के लिए प्रशासन व राज्य सरकार ने त्वरित कदम उठाए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगोपाल के परिवार से मुलाकात करने का निर्णय लिया है। वे मंगलवार को लखनऊ में मृतक के परिवार से मिलेंगे और उन्हें आश्वासन देंगे कि मामले में निष्पक्ष जांच होगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जीवन के सपने अधूरे रह गए
रामगोपाल मिश्रा की हाल ही में शादी हुई थी। वह अपने परिवार और पत्नी के साथ नए जीवन की शुरुआत कर रहे थे, लेकिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसा की भेंट चढ़ जाने से उनका सपना अधूरा रह गया और परिवार को अपार पीड़ा में डाल गया है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.