Attempted To Murder In Ghaziabad Shot Due To Old Enimityin Bamheta Village Today There Was An Altercation Over Taking Out The Tractor From In Front Of The House
गाजियाबाद में हत्या का प्रयास : बम्हेटा गांव में पुरानी रंजिश के चलते मारी गोली, आज घर के सामने से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुई थी कहासुनी
Tricity Today | वेव सिटी थाना पुलिस की हिरासत में आरोपी लाला यादव और कविंद्र यादव।
Ghaziabad News : वेब सिटी थानाक्षेत्र के गांव बम्हेटा में बुधवार को लाला यादव पुत्र भीम सिंह यादव व सुनील यादव पुत्र किरणपाल पक्ष के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि रविंद्र उर्फ लाला यादव और उसके भाई कविंन्द्र ने अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठे सुनील यादव को गोली मार दी और फरार हो गए। कंधे में गोली लगने से घायल सुनील यादव उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले में सुनील यादव के तहेरे भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घायल के भाई ने दर्ज कराई रिपोर्ट
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि थाना पुलिस को दी गई तहरीर में घायल सुनील के भाई कपिल ने आरोप लगाया है कि लाला यादव द्वारा सुनील यादव पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाई गई। गोली सुनील यादव के कंधे में लगी है। डॉक्टर ऑपरेशन करके गोली निकाले जाने की बात कह रहे हैं।
हमले के आरोपी दोनों भाई गिरफ्तार
मामले में एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि थाना वेव सिटी पुलिस टीम द्वारा सुनील यादव की हत्या के प्रयास के आरोप में रविन्द्र उर्फ लाला यादव और कविन्द्र पुत्रगण भीम सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक तमंचा व कारतूस बरामद किए गए हैं। दोनों को आदित्य वर्ल्ड सिटी स्थित काली माता मंदिर के पास से एक कार में गिरफ्तार किया गया।
घर के सामने से ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुई कहासुनी
एसीपी के मुताबिक पूछताछ के दौरान रविन्द्र उर्फ लाला यादव ने बताया कि आज मैं अपने ट्रैक्टर ड्राईवर के साथ सुनील पुत्र किरणपाल के घर से सामने से अपने ट्रैक्टर पर जा रहे थे, तभी सुनील ने मुझे टोका तथा कहा कि मेरे घर के सामने से ट्रैक्टर क्यों निकालते हो। इस पर मैनें भी कहा कि यह रास्ता कोई तुम्हारा निजी रास्ता नहीं है, तभी हम दोनों में कहासुनी हो गयी थी और देख लेने की बात कही थी, मैं उस समय चला गया था।
2017 में हत्या के मुकदमें को लेकर भी है रंजिश
रविंद्र ने बताया कि इसके अलावा हमारी सुनील यादव के साथ सन 2017 में बम्हैटा गांव में हत्या के मुकदमे की भी रंजिश थी, तभी गुस्से में आकर मैं तथा मेरे भाई कविन्द्र ने अपने घर के बाहर चारपाई पर बैठे सुनील को गोली मार दी और भाग गये। गोली सुनील यादव के कंधे में लगी थी, सुनील को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।