आईएएस अफसर बनकर पांच करोड़ ऐंठे, कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया पुलिस ने मुकदमा

गाजियाबाद में बड़ी ठगी : आईएएस अफसर बनकर पांच करोड़ ऐंठे, कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया पुलिस ने मुकदमा

आईएएस अफसर बनकर पांच करोड़ ऐंठे, कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया पुलिस ने मुकदमा

Tricity Today | Police Station Indirapuram

Ghaziabad News : एक शातिर ने वसुंधरा सेक्टर- 15 में कारोबारी अंजार अहमद रिजवी को खुद को आईएएस अफसर बताकर ठग लिया। गृह मंत्रालय में नौकरी लगवाने और किराए पर कार लगवाने के नाम पर शातिर ने कारोबारी से पांच करोड़, पांच लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। हारकर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बुलंदशहर का रहने वाला है आरोपी
अंजार अहमद रिजवी का आरोप है कि बुलंदशहर जनपद के सलेमपुर निवासी प्रदीप शर्मा पुत्र चन्द्रपाल शर्मा ने खुद को आईएएस अधिकारी बताकर सरकारी नौकरी दिलवाने और गृह मंत्रालय में कारों का कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए साढ़े पांच करोड़, पांच लाख रुपये हड़प लिए।

धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट गाजियाबाद के आदेश के पर इंदिरापुरम थाना पुलिस ने प्रदीप शर्मा के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 406, 467, 468 और 471 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तहरीर में बताया गया है शातिर फिलहाल नोएडा सेक्टर-41 के एफ ब्लॉक में रहता है।

जांच कर कार्रवाई करेगी पुलिस
इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना उपनिरीक्षक सुशील कुमार को दी गई है। एसीपी ने बताया कि वादी ने प्रदीप शर्मा नाम व्यक्ति पर धोखाधड़ी पांच करोड़, पांच रुपये ऐंठने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की सघन जांच करने के बाद जल्द ही मामले में आगे की कार्रवाई करेगी। पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.