Tricity Today | कविनगर थाना पुलिस की हिरासत में हमलावर सूर्य चतुर्वेदी
Ghaziabad News : गाजियाबाद के राजनगर डिस्ट्रिक्ट सेंटर (आरडीसी) में एक बड़ी वारदात हुई है। अपने भाईयों के साथ आरडीसी पहुंची एक महिला पर कुछ हथियारबंद बदमाशों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि हमलावरों ने महिला के साथ बदतमीजी और मारपीट की। हमलावरों ने पिस्टल से दो राउंड गोलियां भी चलाईं। बताया जा रहा है कि एक गोली महिला की कार में भी लगी है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक सफेदपोश हाथ में पिस्टल लिए नजर आ रहा है।
कविनगर थाने में दर्ज हुआ है मुकदमा
महिला ने मामले की शिकायत कविनगर थाने में दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर कविनगर थाना पुलिस के द्वारा सूर्यचतुर्वेदी नाम के शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है घटना देर रात नजीर होटल के सामने कार खड़ी को लेकर यह वारदात हुई है। महिला के साथ कुछ लोगों ने धक्का- मुक्की करते हुए बदतमीजी और मारपीट की। महिला और उसके भाईयों पर हमलावरों ने पिस्टल तानी और झगड़ा बढ़ने के दौरान फायरिंग भी की।
अशोक नगर का रहने वाला है आरोपी
सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने हमलावर की पहचान सूर्य चतुर्वेदी पुत्र स्व. नरेश चतुर्वेदी निवासी अशोकनगर थाना सिहानीगेट के रूप में की। कविनगर थाना पुलिस ने अभियुक्त सूर्य चतुर्वेदी को इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से लाईसेंसी पिस्टल के साथ दो खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसीपी कविनगर ने बताया कि अभियुक्त को लाईसेंस निरस्त करने की संस्तुति पुलिस की ओर से की जा रही है।
पुलिस ने मुख्य आरोपी को हिरासत में लिया
एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि देर रात करीब एक बजे अनुराधा तिवारी नाम की महिला ने पुलिस को हमले की सूचना दी गई थी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुख्य आरोपी सूर्यचतूर्वेदी को हिरासत में ले लिया। महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी से पूछताछ की जा रही है। देर रात को हुई इस वारदात को लेकर तरह - तरह की चर्चाएं हैं। विवाद का असली कारण भी पुलिस जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।