Ghaziabad News : गाजियाबाद के लिंक रोड थानाक्षेत्र निवासी एक ठेकेदार ने कंपनी में साझेदार बनाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये ठगने का आरोप लगाया है। मामले में नोएडा निवासी ठेकेदार और उसकी पत्नी को नामजद किया गया है। आरोप है कि देहरादून में 30 करोड़ रुपये के सड़क निर्माण के काम में साझेदारी का झांसा देकर डेढ़ करोड़ रुपए लिए गए थे, लेकिन न काम दिया गया और न ही रुपये वापस लौटाए। आरोपी पहले तो किसी न किसी बहाने टरकाता रहा। चार साल गुजर जाने के बाद अब पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
2020 में साझेदारी के नाम पर ली थी रकम
लिंक रोड थानाक्षेत्र के चंद्रनगर निवासी पंकज चौहान एक कंस्ट्रक्शन कंपनी चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि 2020 में उनके मित्र नितिन ने नोएडा के सेक्टर-52 निवासी सुभाष चौधरी से मिलवाया था। सुभाष चौधरी ने खुद को सरकारी विभागों में ठेकेदार बताते हुए देहरादून में सड़क निर्माण का बड़ा काम मिलने की बात कही थी। सुभाष चौधरी ने बताया था कि 30 करोड़ रुपये के इस काम में उसे साझेदार की जरूरत है। बात आगे बढ़ने पर पंकज चौहान ने सुभाष चौधरी को डेढ़ करोड़ रुपये के चेक दे दिए।
पहले टालता रहा, अब दे रहा जान की धमकी
डेढ़ करोड़ देने के बाद कई माह गुजर गए लेकिन सुभाष चौधरी की ओर से काम के मामले में कोई अपडेट नहीं दिया गया। पंकज चौहान ने इस संबंध में जब सुभाष चौधरी से बात की तो उसने टाल मटोल करने वाली बात की, इस पर पंकज ने पैसे लौटाने का तकादा कर दिया। पैसे देने का वादा कर सुभाष चौधरी बार- बार टालता रहा। पंकज ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि अब पैसे का तकादा करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पंकज चौहान की तहरीर पर लिंक रोड थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।