Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने देर रात अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद को गिरफ्तार कर लिया। अनिल यादव महंत यति नरसिंहानंद का सबसे खास शिष्य बताया जाता है। डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि अनिल यादव को शांति भंग की आशंका में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी किए जाने का केस दर्ज है। बता दें कि बृहस्पतिवार को अनिल यादव ने कोर्ट में सरेंडर किया था, कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए जमानत दे दी थी।
क्या है पूरा मामला
डासना देवी मंदिर (शक्तिधाम डासना) के महंत यति नरसिंहानंद के द्वारा 29 सितंबर को गाजियाबाद के हिंदी भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने यति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया, दूसरी ओर यति के खिलाफ देश भर प्रदर्शन शुरू हो गए। 4 अक्टूबर की रात मंदिर पर यति के खिलाफ हुए उग्र प्रदर्शन के बाद बवाल मच गया। पुलिस ने 150 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। करीब डेढ़ दर्जन लोगों को पुलिस उस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, यह सिलसिला अभी जारी है।
यति को लेकर अजीबो गरीब स्थिति
डासना मंदिर पर 4 अक्टूबर ही रात हुई प्रतिक्रिया पर यति के शिष्यों के द्वारा की गई प्रतिक्रिया पर भी मुकदमें दर्ज हुए। अभी मामले में तनाव बना हुआ है। यति नरसिंहानंद के बारे में अजीबो गरीब स्थिति बनी हुई है। हिंदू संगठन यति की कुशलता जानने और रिहाई की मांग करने के लिए पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे जहां कमिश्नर की ओर से यति के बारे में कोई जानकारी न होने और तलाश किए जाने की बात कहने पर नाराज हिंदू संगठनों की ओर से 13 अक्टूबर को मंदिर पर पंचायत की घोषणा कर दी गई। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
हिंदू संगठनों ने सुरक्षा और कार्रवाई की मांग की
बृहस्पतिवार को हिंदू संगठनों की ओर से जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर पंचायत के दौरान सुरक्षा की मांग की गई है वहीं तीन नाम देकर उन पर आरोप लगाया है कि मंदिर पर भीड़ जमा करने के पीछे इनकी साजिश रही है, तीनों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए। हिंदू संगठनों की ओर से जिला प्रशासन को सौंपे गए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में दिए गए तीन नाम इंटेलीजेंस की रिपोर्ट में साजिश का खुलासा होने पर सामने आने की बात कही गई है।
पुलिस ने एक केस और दर्ज किया
हालांकि पुलिस ने बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के खिलाफ एक केस और दर्ज कर लिया। इसी के साथ यति नरसिंहानंद के विवादित बयान के बाद दर्ज हुए केसों की संख्या 18 हो गई है। आरोप है कि निषेधाज्ञा का उल्लंघन करते हुए भीड़ इकठ्ठी की। 20-25 लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे, नारेबाजी की। पुलिस ने महेश आहूजा और 20-25 अज्ञात के खिलाफ कविनगर थाने में केस दर्ज किया है।