छत पर कब्जे को लेकर मारपीट, हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी

गाजियाबाद से बड़ी खबर : छत पर कब्जे को लेकर मारपीट, हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी

छत पर कब्जे को लेकर मारपीट, हमलावरों ने दी जान से मारने की धमकी

Tricity Today | संयुक्त जिला चिकित्सालय, संजयनगर में पीड़ित अजय कपूर।

Ghaziabad News : वसुंधरा सेक्टर-5 में छत पर कब्जे को लेकर मारपीट की मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। डरे हुए परिवार ने डायल-112 पर पुलिस को कॉल कर मदद मांगी। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित परिवार के चार सदस्यों को लेकिन संजयनगर स्थित संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंची और फर्स्ट एड के साथ ही मेडिकल परीक्षण कराया। पीड़ित अजय कपूर ने बताया कि पुलिस ने आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें इंदिरापुरम थाने बुलाया है।

पत्नी, पत्नी की बहन और बेटी से मारपीट का आरोप
अजय कपूर पुत्र सुरेंद्रनाथ कपूर ने बताया कि वह सेक्टर- पांच के भूखंड संख्या- 917 के स्वामी हैं। भूतल वह स्वयं अपने परिवार के साथ रहते हैं जबकि पहला और दूसरा फ्लोर बेच दिया। अजय का कहना है कि उन्होंने रूफ राइट अपने पास ही रखा हुआ लेकिन द्वितीय तल पर रहने खुद को सरकारी विभाग से बताते हुए छत कब्जाने के ल‌िए दवाब बनाते हैं। इसी क्रम में उन्होंने मेरे, मेरी पत्नी, बेटी और पत्नी की बहन के साथ मारपीट की है। मारपीट पर मेरी कनपटी से खून बहते देख बच्चों ने डायल-112 पर कॉल कर मदद की गुहार लगाई। मौके पर पहुंची पुलिस ही हमें फर्स्ट एड के लिए संयुक्त जिला अस्पताल लेकर गई।

हमलावरों में एक बाहरी व्यक्ति भी शामिल
अजय कपूर का आरोप है कि हमलावरों ने पहले मेरी 14 साल की बेटी को रास्ते में रोककर धमकी दी थी कि छत पर आओगे तो अच्छा नहीं होगा। इसके अलावा भी कई बार इस तरह के प्रयास किए जाते रहे हैं। बाहर से आए एक व्यक्ति ने भी खुद को सरकारी विभाग से बताते हुए दवाब बनाने का प्रयास किया और मारपीट की।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.