Ghaziabad News : प्रदूषण के बढ़ते स्तर और ग्रैप- 4 लागू होने के बाद जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने आदेश जारी किए हैं कि मंगलवार से जनपद में सभी स्कूलों में कक्षाएं केवल ऑनलाइन होंगी। यह आदेश 12वीं तक के सभी स्कूलों पर समान रूप से लागू होंंगे। कोई भी स्कूल ऑफलाइन कक्षाएं संचालित नहीं कर सकेगा। डीएम ने कहा है कि इस आदेश का सख्ती से पालन कराया जाएगा।
बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा GRAP- 4 के लागू होने के मद्देनजर केवल ऑनलाइन क्लासेस संचालित करने के आदेश जारी किए गए हैं। जिलाधिकारी ने अभिभावकों से अपील की है कि बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और सुबह- शाम घर से बाहर न निकलने दें। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करें। जनपद में प्रदूषण स्तर गंभीर स्थिति में पहुंच गया है, ऐसे में बच्चों के साथ बुजुर्गों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखें।
केवल जरूरी काम होने पर बाहर निकलें
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह ने जनपद वासियों से अपील की है कि जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें। वाहनों का प्रयोग कम से कम करें। घर के कूड़ा जलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, यह ग्रैप-4 का उल्लंघन है। कहीं भी ग्रैप- 4 का उल्लंघन होते देखें तो इसकी सूचना उत्तर प्रदूषण प्रदूषण नियंत्रण विभाग को दें।