Tricity Today | ध्वस्तीकरण के दौरान ओएसडी कनिका कौशिक के नेतृत्व में जीडीए की टीम
Ghaziabad News : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) का बुलडोजर एक बार फिर अवैध निर्माणों पर काल बनकर टूटा। प्रवर्तन दस्ते ने ध्वस्तीकरण की यह कार्यवाही मुरादनगर क्षेत्र में की। प्रवर्तन जोन प्रभारी (ओएसडी) कनिका कौशिक की अगुवाई में प्रवर्तन दस्ते ने मंगलवार को कुल मिलाकर 36 बीघा जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया।
सरना और अबुपुर गांव में अवैध निर्माण तोड़े
सरना गांव के खसरा नंबर - 288 की 10 बीघा जमीन पर किए जा रहे अवैध निर्माण को नेस्तनाबूद कर दिया। यह निर्माण हाजी इस्लाम के द्वारा कराया जा रहा था। इसके अलावा रावली रोड से पाइप लाइन रोड पर सरना गांव के ही खसरा नंबर- 266, 267 और 269 की अनवर ईलाही, इरशाद ईलाही, अफजल इलाही और नीरज त्यागी के द्वारा 10 बीघा जमीन पर चल रहे निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इसके अलावा जीडीए की टीम ने रावली रोड पर अबूपुर गांव के खसरा नंबर- 65 पर फारूक चौधरी और अयूब आदि के द्वारा आठ बीघा जमीन को अवैध निर्माण से मुक्त कर दिया। अबूपुर गांव के ही खसरा नंबर - 59 और 60 पर मास्टर इकबाल, श्याम सिंह,अय्यूब, शब्बीर और अल्लारखा के द्वारा आठ बीघा जमीन किए जा रहे अवैध निर्माण पर जीडीए का बुलडोजर गरजा।
अवैध निर्माण मंजूर नहीं : कनिका कौशिक
ओएसडी कनिका कौशिक ने मौके पर अवैध निर्माणकर्ताओं को चेतावनी दी कि नक्शा स्वीकृत कराए बिना जीडीए के विकास क्षेत्र में कोई निर्माण करने की भूल न करें। अवैध निर्माण के खिलाफ जीडीए की कार्यवाही जारी रहेगी। इस मौक पर उन्होंने आमजन से भी आह्वान किया है कि अवैध संपत्ति का क्रय करने से बचें। कोई भी सपंत्ति खरीदने से पूर्व जीडीए से उसके बारे में जानकारी अवश्य प्राप्त करें। ओएसडी ने संबंधित एई, जेई और सुपरवाइजर को निगरानी के निर्देश दिए हैं।