Ghaziabad News : मोदीनगर के भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव मुकीमपुर में रजवाहे के पास मिले पशुओं के अवशेष के मामले में अतरौली चौकी प्रभारी पर निलंबन की गाज गिरी है। चौकी प्रभारी पर प्रतिबंधित पशुओं के कटान के मामले में मिलीभगत के आरोप लग रहे थे। एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि अतरौली चौकी प्रभारी योगेश दिशावर को लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित किया गया है।
भोजपुर थानाक्षेत्र में मिले थे अवशेष
रविवार की सुबह भोजपुर थानाक्षेत्र में मुकीमपुर रजवाहे के पास पशुओं के अवशेष मिलने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए मुकीमपुर- भोजपुर मांर्ग पर जाम लगा दिया था। मौके पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता के अलावा मोदीनगर विधायक डा. मंजू शिवाच भी पहुंच गई थीं। इसके बाद एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय और डाक्टरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर पशु अवशेषों के नमूने लेकर गोकशों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया था।
फरीदनगर पुलिस चौकी प्रभारी को भी हटाने की मांग
एसीपी मोदीनगर ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि प्रतिबंधित पशुओं का वध करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमें लगी हुई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में अतरौली पुलिस चौकी प्रभारी योगेश दिशावर को निलम्बित कर दिया गया है। ग्रामीणों में इस मामले को लेकर रोष व्याप्त है और वे फरीदनगर पुलिस चौकी प्रभारी को भी हटाने की मांग कर रहे हैं।