Tricity Today | हमले के बाद अस्पताल में पट्टी कराते समय आकाश कुमार
Ghaziabad News : गाजियाबाद पुलिस ने नगीना सांसद और भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के कार्यक्रम के दौरान हुए बवाल के मामले में आजाद समाज पार्टी के कपिल वेदी और अंकित समते 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बता दें कि चंद्रशेखर आजाद शनिवार शाम भाईचारा सम्मेलन में भाग लेने गाजियाबाद पहुंचे थे। कार्यक्रम नवयुग मार्केट के अंबेडकर पार्क में आयोजित किया गया था। इस दौरान युवकों के साथ मारपीट होने का मामला सामने आया था। चोटिल हुए आकाश कुमार की ओर से मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई है। आकाश के सिर पर किसी धारदार हथियार से हमला हुआ था। आकाश चंदेल को रॉयल बाल्मीकि आर्मी का प्रभारी बताया जा रहा है।
कपिल और अंकित समेत 20 के खिलाफ एफआईआर
पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराने के बाद आकाश की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करते हुए हमलावरों की पहचान करने की बात कही है। डीसीपी सिटी राजेश कुमार का कहना है कि पीड़ित आकाश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में कपिल बेदी और अंकित दो आरोपी नामजद हैं। कुल 20 कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर हुई है, बाकी हमलावरोंं की पहचान की जा रही है। आकाश ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद से मिलने अपने साथियों प्रमोद कुमार पुत्र बृहम सिंळ, बादल पुत्र बलवीर और चेतन के साथ पहुंचा था, जहां चंद्रशेखर आजाद ने हमारी पूरी बात सुने बिना ही कार्यकर्ताओं को हमें हटाने के लिए बोल दिया। प्रमोद ने सोने की चेन लूटे जाने की भी बात कही है। काले झंडे दिखाए जाने का तहरीर में जिक्र नहीं किया गया है।
गाजियाबाद विधानसभा उप-चुनाव के लिए था कार्यक्रम
गाजियाबाद विधानसभा उप-चुनाव में सत्यपाल चौधरी को आजाद समाज पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किया गया है। शनिवार को सत्यपाल चौधरी के समर्थन में ही भाईचारा सम्मेलन का आयोजन किया गया था। आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद इसी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। जैसे ही कार्यक्रम स्थल के पास उनकी गाडी आकर रुकी कुछ युवकों ने काले झंडे दिखाए। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ये लोग चंद्रशेखर आजाद की गाडी के एकदम पास दिख रहे हैं।
चंद्रशेखर समर्थक बोले, सब सुनियोजित ढंग से किया गया
चंद्रशेखर आजाद समर्थकों का कहना है कि यह सुनियोजित घटना थी। आकाश कुमार ने इसकी पहले से तैयारी कर रखी थी। इस संबंध में सोशल मीडिया पर कहा गया था कि चंद्रशेखर आजाद के गाजियाबाद आगमन पर बाल्मीकि समाज विरोध करेगा। इस संबंध में आकाश कुमार की ओर से की गई पोस्ट को चंद्रशेखर आजाद समर्थकों ने वायरल कर यह बताने का प्रयास किया है कि ये लोग सुनियोजित तरीके से बवाल करवाने के इरादे से ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे थे। चंद्रशेखर आजादी की गाडी पहुंचते ही कुछ युवकों का काले झंडे लहराते भी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।आकाश कुमार की एक तस्वीर हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी के साथ भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल है।