धड़ाधड़ ठगी का शिकार हो रहे गाजियाबाद वाले, निवेश के नाम पर लूटी जा रही रकम, जानिए कैसे- कैसे मामले हुए

सावधान : धड़ाधड़ ठगी का शिकार हो रहे गाजियाबाद वाले, निवेश के नाम पर लूटी जा रही रकम, जानिए कैसे- कैसे मामले हुए

धड़ाधड़ ठगी का शिकार हो रहे गाजियाबाद वाले, निवेश के नाम पर लूटी जा रही रकम, जानिए कैसे- कैसे मामले हुए

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : गुजरात में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में निवेश का झांसा देकर 60 लाख रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। निवेश के बाद सिंगापुर और दुबई में रहने के सपने दिखाकर रिटायर्ड फौजियों के साथ धोखाधड़ी हुई है। एक अन्य मामले में ऑनलाइन स्टॉक में निवेश करने के नाम पर 32 लाख रुपये की ठगी हो गई। खोड़ा निवासी को पीएम आवास योजना में प्लॉट के दिलाने के नाम पर 14.50 लाख रुपये का चूना लगा दिया गया। एक अन्य मामला विजयनगर थानाक्षेत्र का है, जहां ठगों ने शेयर ट्रे‌डिंग में मोटे रिटर्न का लालच देकर साढ़े 10 लाख रुपये ठग लिए।

रिटायर्ड फौजी हुए धोखाधड़ी का शिकार
पूर्व सूबेदार सकलदेव सिंह और ज्ञानेश राजा ने विजयनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि 2022 में एक परिचित के जरिए गुजरात के धोलेरा प्रोजेक्ट के बारे में पता चला था। बताया गया कि प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट सेमी कंडक्टर के लांच से जुड़ी नेक्सा एवरग्रीन नाम की कंपनी 1800 बीघा जमीन पर प्रोजेक्ट शुरू कर रही है। होटल में सेमिनार कर अच्छे रिटर्न का भरोसा दिया गया। इतना ही नहीं उन्हें धोलेरा की साइट विजिट भी कराई गई।

कंपनी के एमडी समेत 18 नामजद
ज्ञानेश राजा ने प्रोजेक्ट में 59.43 लाख रुपए निवेश कर दिए। रुपये लेने के बाद उनका फोन उठना बंद हो गया। सकलदेव सिंह ने भी नेक्सा एवरग्रीन कंपनी में 50 हजार रुपये का निवेश किया था। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों ने नेक्सा एवरग्रीन कंपनी के एमडी रणवीर विजारणिया समेत 18 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। एसीपी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
ऑनलाइन स्टॉक में निवेश के नाम पर 32 लाख का चूना
साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में गोविंदपुरम निवासी पंकज गुप्ता ने बताया कि साइबर ठगों ने उन्हें शेयर मार्केट के ग्रुप से जोड़कर धन वर्षा प्लान में 1200 प्रतिशत ग्रोथ दिखाते हुए निवेश का ऑफर दिया। आरती पटेल के नाम से आए मैसेज में लिंक भेजकर एप डाउनलोड कराया गया। पंकज ने विश्वास करके 50 हजार रुपये निवेश कर दिए। उनके वॉयलेट में बढ़ी हुई रकम शो होने लगी। इसके बाद उन्होंने कई बार 32 लाख रुपये निवेश कर दिए, लेकिन जब उन्होंने रकम निकालने का प्रयास किया तो उनके रुपये नहीं निकले। उसके बाद किसी ने संपर्क नहीं हो पा रहा था तो ठगी का शिकार होने की बात पता लगी।

प्लॉट के नाम पर 14.50 लाख की ठगी
खोड़ा निवासी आमिर ने विजयनगर में रहने वाले वसीम अकरम, सलीम, शिल्पा और हसीन खान पर साढ़े 14 लाख रुपये ऐंठने का आरोप लगाया ‌है। एसीपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि आमिर की तहरीर पर विजयनगर थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 10.50 लाख ठगे
विजयनगर में रहने वाले राहुल ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में दो सौ फीसदी तक का मुनाफा दिलाने का झांसा देकर 10,49,500 रुपये ठग लिए। शातिरों ने यह राशि अलग- अलग बैंक खातों में ट्रांसफर कराई।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.