Tricity Today | गाकिजयबाद पुलिस के खिलाफ मेरठ के वकीलों ने भी किया प्रदर्शन।
Ghaziabad News : गाजियाबाद में वकीलों पर लाठीचार्ज किए जाने की खबर पहुंची तो मेरठ में भी अधिवक्तों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने काम बंद कर गाजियाबाद पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान सड़क घेरकर बैठ गए वकीलों ने कहा कि गाजियाबाद में वकीलों के साथ पुलिस ने दुर्व्यवहार किया है, इस दुर्व्यवहार को वकील बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो वकील आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
मामला दूसरे कोर्ट में ट्रांसफर करने की मांग की थी
अधिवक्ता नाहर सिंह यादव का कहना है कि मामलों को सुनवाई के लिए दूसरी कोर्ट को देने की मांग की थी। मांग इसलिए की गई थी जिला जज पर काम को बोझ होता है। अन्य वकीलों ने भी मामले अन्य न्यायिक अधिकारी को ट्रांसफर करने की दर्खास्त की थी। जिला जज इस बात पर भड़क गए। उन्होंने अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद पुलिस बुला ली। भारी संख्या में पहुंची पुलिस ने वकीलों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार किया। आधा दर्जन वकील गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
लाठी चार्ज से गुस्साए वकीलों ने चौकी फूंकी
कोर्ट परिसर में घुसकर वकीलों पर हुए लाठीचार्ज पर प्रतिक्रिया के दौरान भीड़ ने कचहरी पुलिस चौकी में लगा दी। जैसी ही भीड़े पुलिस चौकी की ओर बढ़ी वहां मौजूद पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। आगजनी से चौकी का फर्नीचर जलकर खाक हो गया है।इसके बाद वकीलों ने बार एसोसिएशन सभागार में बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार किया।