Tricity Today | हिंडन घाट पर नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, और साथ में स्वच्छता का संदेश।
Ghaziabad News : नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि छठ घाट पर स्वच्छता बनाए रखें। नगर आयुक्त ने छठ घाट पर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते समय यह अपील की गई। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों को लगातार घाटों की सफाई व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन इसमें आमजन और श्रद्धालुओं का सहयोग भी मिलेगा तो नगर निगम को अपना काम करने में सहुलियत होगी।
स्वच्छता का प्रतीक बने यह महापर्व
नगरायुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने कहा कि सूर्य की उपासना का महापर्व छठ स्वच्छता का प्रतीक बने, इस भावना को धारण करते हुए शहर के 70 से अधिक छठ घाट व्यवस्थित किए गए हैं। छठ घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं तथा अन्य से सफाई व्यवस्था को निरंतर बनाए रखने के लिए गाजियाबाद नगर निगम अपील कर रहा है, स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए हिंडन नदी छठ घाट पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाए गए हैं। इसके अलावा शाम छह बजे से हिंडन घाट पर लेजर शो होगा, जिसमें रंग बिरंगी रोशनी इस पर्व के उत्साह को बढ़ाती नजर आएगी।
श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी गाजियाबाद नगर निगम महापौर सुनीता दयाल तथा नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की कुशल नेतृत्व में महापर्व छठ की तैयारी पूर्ण कर चुका है, ताकि घाटों पर श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े और व्रती स्वच्छता के साथ उपासना कर सकें। नगर निगम ने जिला प्रशासन के सहयोग से भव्य तैयारी की है, पुलिस का भी सहयोग मिल रहा है। हिंडन पर की गई तैयारियों से श्रद्धालुओं में उत्साह है तथा श्रद्धालु एवं छठ कमेटियां निरंतर निगम का सहयोग कर रही हैं।