Tricity Today | Sajid
Ghaziabad News : आपने आंखों में धूल झोंककर अपना काम निकालने के बहुत-सी कहानी सुनी होंगी। यहां जो किस्सा है वो सुनने में काफी हद तक फिल्मी लगता है लेकिन है एकदम हकीकत। जहां एक शख्स ने अपराध किए फिर ऐसे विभाग में नौकरी करने लगा जहां उसे खोजने की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है। पसौंडा का रहने वाला साजिद वाहन चोरी के कई मामलों में नामजद होने के बाद भी अपना क्राइम रिकॉर्ड छिपाकर सेना सशरूत्र बल (एसएसबी) में भर्ती हो गया। वहां कई साल नौकरी करने के बाद सीबीआई में हेड कांस्टेबल तक बन गया। साहिबाबाद थाने दर्ज गाडी चोरी के मामले में उसके खिलाफ वारंट हो गए थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। 2002 के एक मामले में जेल जाने के कुछ दिन बाद ही जमानत पर बाहर आकर वह एकदम गायब हो गया था। अरसे तक उसका कोई सुराग तक नहीं लगा।