Tricity Today | गोल्फ लिंक सोसायटी में हनुमत कथा की जानकारी देते समिति के सदस्य और नेह नीड के संयोजक कन्हैयालाल।
Ghaziabad News : शिक्षा के ज्ञानार्जन नहीं है, बल्कि जीवन को सही दिशा देने का महत्वपूर्ण माध्यम है। हर बच्चे को शिक्षा पाने का अधिकार है। नेह नीड़ फाउंडेशन इसी मूल वाक्य के साथ गरीब और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले बच्चों की शिक्षा के लिए काम कर रही है। इस पुनीत कार्य में फाउंडेशन को आर्थिक सहयोग के उद्देश्य से एनएच-9 स्थित गोल्फ लिंक सोसायटी स्थित सनातन धर्म मंदिर में हनुमत कथा का आयोजन किया जाएगा और कथा के दौरान एकत्र राशि नेह नीड़ फाउंडेशन को भेजी जाएगी।
20 से 24 नवंबर तक होगा कथा का आयोजन
महानगरों की झुग्गी झोपड़ियों के बालकों की शिक्षा एवं संस्कार हेतु ब्रजघाट में चल रहे प्रकल्प नेह नीड के सहयोग हेतू आयोजित हनुमत कथा की विस्तृत जानकारी कथा समिति ने प्रेसवार्ता का आयोजन कर दी। इस अवसर पर समिति के सचिव संजय कुशवाहा ने बताया कि नेहनीड जैसे सेवा प्रकल्प के सहयोग हेतु हनुमत कथा का आयोजन 20 से 24 नवंबर तक मंदिर में किया जा रहा है। कथा के प्रथम दिन कलश यात्रा निकाली जायेगी। चार दिनों तक चलने वाली इस कथा में कथा व्यास अरविन्द भाई ओझा हनुमत महिमा का गुणगान करेंगे।
जन सहयोग से संवर रहा बच्चों का जीवन
कथा समिति के अध्यक्ष रविन्द्र बंसल ने बताया कि पुण्य के इस कार्य में जनमानस का भरपूर सहयोग मिल रहा है और हमें विश्वास है कि हम जन- जन के सहयोग से एक सम्मान जनक राशि सहयोग के रूप में नेह नीड़ जैसे पावन प्रकल्प में अर्पित करेंगे। समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप राघव ने बताया कि झुग्गी-झोपड़ी के इन बच्चो को नेह नीड जैसी संस्था और इसके संचालक कन्हैया एवं दीदी रीमा ने बच्चों के संस्कार, व्यवहार और जीवन शैली मे अदभुत परिवर्तन किया है, जो कि अत्यंत सराहनीय है।
बृजघाट में 108 बच्चे ले रहे हैं शिक्षा
प्रेसवार्ता में मौजूद नेह नीड़ के संयोजक कन्हैया लाल ने बताया कि विगत चार वर्षों से नेहनीड अभावग्रस्त बालकों के लिये शिक्षा एवं संस्कार प्रदान करने का कार्य कर रहा है। वर्तमान में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के 108 बालक बृजघाट में संचालित छात्रावास में रहकर व्यवहार, संस्कार और अपनी भारतीय संस्कृति को शिक्षा के माध्यम से सीखकर अपनी भविष्य की एक मजबूत आधारशिला का निर्माण कर रहे हैं।
नेह नीड़ फाउंडेशन के बारे में जानिए
फाउंडेशन के संयोजक कन्हैया लाल ने बताया कि दिसंबर, 2020 में अभावग्रस्त बच्चों को शिक्षा, संस्कार व स्वावलंबन हेतु एक प्रयास शुरू किया गया। इस प्रयास को मूर्त रूप देने के लिए नेह नीड़ फाउंडेशन का शुभारंभ समाज और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के सहयोग से किया गया था। फाउंडेशन पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जरूरतमंद बच्चों के लिए गंगा किनारे बृजघाट में शिक्षा और संस्कार देने का काम रही है। इसके बच्चों के लिए छात्रावास का संचालन किया जा रहा है।