मुंबई तक था पादरी का नेटवर्क, वेस्ट यूपी के कई जिलों में लोगों को बहकाकर इसाई बनाया

गाजियाबाद में धर्मांतरण : मुंबई तक था पादरी का नेटवर्क, वेस्ट यूपी के कई जिलों में लोगों को बहकाकर इसाई बनाया

मुंबई तक था पादरी का नेटवर्क, वेस्ट यूपी के कई जिलों में लोगों को बहकाकर इसाई बनाया

Tricity Today | नंदग्राम थाना पुलिस की हिरासत में पादरी समेत पांचों अभियुक्त।

Ghaziabad News : नंदग्राम थाना पुलिस के द्वारा सेवानगर में छापा मारकर हिरासत में लिया गया पादरी और इन्ग्राहम स्कूल के पीटीआई जेराल्ड उर्फ गेराल्ड मैथ्यूज मसीह का पुलिस ने बड़ा नेटवर्क खोज निकाला है। पुलिस को उसके मोबाइल से मिली जानकारी से पता चला है ‌कि व्हाट्स ग्रुप के जरिए धर्म परिवर्तन कराकर इसाई बनाए गए लोगों से लगातार संपर्क में रहता था। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों के अलावा मुंबई में उसके नेटवर्क की जानकारी पुलिस को मिली है। धोखे से और लालच देकर धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने पादरी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, पांचों अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

बीमार और गरीबों की रहती थी तलाश
नंदग्राम थाना पुलिस को गेराल्ड मैथ्यूज मसीह से पूछताछ में पता चला है कि वह अपने कुछ गुर्गे छोड़कर रखता था जो अपने आसपास गरीब और बीमार लोगों की जानकारी उस तक पहुंचाते थे। उसके बाद उन्हें किसी बहाने से संपर्क किया जाता था और बीमारी से पीछा छुड़ाने के लिए धार्मिक अनुष्ठान की सलाह दी जाती थी। धीरे- धीरे पीड़ित के राजी होने पर पूरी टीम धार्मिक अनुष्ठान करने पहुंचती थी और अनुष्ठान पूरा होने के बाद मौके पर मौजूद सभी लोगों को नगदी वितरित की जाती थी, ऐसे ही तीन - चार राउंड पूरे करने के बाद गेराल्ड मसीह और उसकी टीम के लोग धर्मांतरण के लिए माहौल बनाना शुरू कर देते थे।

पादरी समेत पांच जेल भेजे गए
नंदग्राम थानाक्षेत्र के सेवानगर में मंगलवार की शाम एक परिवार का धर्मांतरण कराने के दौरान हिंदू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हंगामा किया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान आरोप सही पाए जाने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद पादरी जेराल्ड उर्फ गैराल्ड मैथ्यूज मशी और उसके चार साथियों रवि कुमार पुत्र जगपाल सिंह निवासी सेवानगर, आशीष मसीह पुत्र प्रकाश मसीह निवासीर राजनगर, रोहन पुत्र सुरेश निवासी गदाना, हापुड़ रोड- मोदीनगर, दीपक मसीह पुत्र अजय सिंह निवासी इंद्रापुरी- मोदीनगर को गिरफ्तार कर पुलिस ने बुधवार को कोर्ट के सामने पेश किया। कोर्ट ने पांचों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पांचों अभियुक्तों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया।

150 लोगों का धर्मांतरण कराने की जानकारी ‌
एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि पूरी जांच पड़ताल के दौरान करीब डेढ़ सौ लोगों का धर्मांतरण कराए जाने की बात सामने आई है। इन्ग्राहम स्कूल में पीटीआई और डासना की चर्च में पादरी जेराल्ड मेथ्यूज मसीह के मोबाइल से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक वह गाजियाबाद शहर के अलावा मोदीनगर, हापुड़ और बागपत में ही 150 लोगों का धर्मांतरण करा चुका था। उसके मोबाइल पर कई ऐसे व्हाट्सएप ग्रुप मिले हैं जिन पर धर्मांतरण के बाद लोगों को इसाई धर्म के बारे में जानकारी शेयर की जाती थी। जो लोग झांसे में आकर धर्म बदल लेते थे, उन्हें ग्रुप में जोड़ा जाता था। पुलिस व्हाट्सएप ग्रुप की इस जानकारी को इस केस में साक्ष्य के रूप में कोर्ट के सामने रखेगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.