शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर महिला चिकित्सक से 68 लाख रुपये ठगे

गाजियाबाद में फिर साइबर ठगी : शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर महिला चिकित्सक से 68 लाख रुपये ठगे

शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर महिला चिकित्सक से 68 लाख रुपये ठगे

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : साइबर क्रिमिनल्स ने इस बार इंदिरापुरम की एक महिला चिकित्सक को निशाना बनाया है। नीति खंड-तीन निवासी डा. मीतू शर्मा को आईपीओ में इंवेस्ट करने पर मोटे मुनाफे का लालच देकर फंसाया गया। उन्हें बताया कि उनके नाम पर 3.80 करोड़ रुपये के आईपीओ अलॉट कराए गए हैं। उसके बाद बार बार पैसे ट्रांसफर करने का तकादा कर 68 लाख रुपये ठग लिए। महिला को मुनाफा तो क्या मूल भी गंवाना पड़ा। अब पीड़िता ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराकर कार्यवाई की मांग की है।

व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर फंसाया
सबसे पहले साइबर क्रिमिनल्स ने चिकित्सक को एक व्हाट्स ग्रुप जोड़ा। इस ग्रुप में अन्य इंवेस्टर भी शामिल दिखाए गए और उनको हो रहा मोटा मुनाफा दिखाकर निवेश करने के लिए उकसाया गया। पीड़िता को शातिरों ने कहा कि शेयर ट्रेडिंग के टिप्स सीखने के लिए आपकों ट्रेनिंग की जरूरत है। यह ट्रेनिंग ऑनलाइन ही हो जाएगी, बस आपकों एक एप डाउनलोड करना है। चिकित्सक ने दिए हुए लिंक से एप डाउनलोड कर लिया।ट्रेंनिंग के नाम पर भी रकम ऐंठ ली गई। इसी बीच पीड़िता से आइपीओ में धनराशि निवेश कराई गई।

3.80 करोड़ एलॉट कराने के नाम पर मांगे पैसे
ट्रेनिंग के दौरान निवेश कराया गया और फिर महिला की सहमति प्राप्त किए बिना ही उनके नाम पर 3.80 करोड़ रुपये के आईपीओ अलॉट कराने की बात कही गई, जब चिकित्सक ने इस पर नाराजगी जाहिर की तो शातिरों ने बड़े मोटे मुनाफे का सौदा बताकर उन्हें शांत कर दिया और बार- बार रकम इंवेस्ट करने के ल‌िए प्रेशर बनाया गया। एक कंपनी के आइपीओ में निवेश के नाम प उनसे 25 बार में विभिन्न बैंक खातों में करीब 68 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। उसके बाद भी निवेश करने के प्रेशर बनाया जाता रहा, डा. मीतू शर्मा ने जब असमर्थता जताई तो उन्हें फोन काल और मैसेज के जरिए प्रताड़ित किया गया। परेशान होकर  अपनी धनराशि निकालनी चाही, लेकिन वह ऐसा नहीं कर सकीं। वह समझ गईं कि ठगी का शिकार हो गई हैं, इसके बाद वह साइबर थाने पहुंचीं और तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।

पांच लाख रुपये आमदनी दिखाकर जीता भरोसा
एक जुलाई को डा. मीतू शर्मा को एआई स्मार्ट स्टाक ट्रेडिंग डिस्कशन ग्रुप में  जोड़ा गया। ग्रुप पर एक व्यक्ति चंद्र ताकल ने खुद को आईआईटी दिल्ली का पासआउट बताते हुए कहा कि वह ट्रेडिंग टिप्स उपलब्ध कराता है। पीड़ित को उसने झांसे में लेकर दाइवा सिक्योरिटी के नाम से एक एप डाउनलोड कराया। इस एप के जरिए शेयर ट्रेडिंग कराकर पांच लाख रुपये के निवेश को एप पर कुछ ही दिन में 10 लाख रुपये दिखाकर महिला का भरोसा जीत लिया।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.