Ghaziabad News : वैशाली में रहने वाले विष्णु कुमार सोनी के साथ साइबर क्राइम करने के लिए शातिरों ने नई तरकीब इस्तेमाल की। विष्णु के साथ ऑस्ट्रेलियन कंपनी के नाम पर गोल्ड और डायमंड पर वर्चुअल बिडिंग के जरिए मोटी कमाई का झांसा दिया गया था। अक्सर शेयर ट्रेडिंग में निवेश के नाम पर मोटी कमाई का झांसा देने वाले साइबर क्रिमिनल्स ने अपनी मोडस ऑपरेंडी बदलनी शुरू कर दी है। विष्णु कुमार सोनी के मुताबिक शातिरों ने उन्हें करीब नौ लाख रुपये का चूना लगा दिया। उन्होंने मामले में साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
टेलीग्राम पर ग्रुप में जोड़कर फंसाया
विष्णु कुमार सोनी के द्वारा साइबर थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया गया है कि उन्हें टेलीग्राम पर एक ग्रुप में जोड़कर गोल्ड विडिंग में निवेश की जानकारी दी गई। बताया कि ऑस्ट्रेलियन कंपनी ऑनलाइन वर्चुअल विडिंग कराती है। उसमें निवेश पर मोटे मुनाफे के सब्जबाग दिखाए गए। पहली बार मामूली से निवेश पर ही उन्हें एक हजार रुपये का फायदा हुआ। फिर उन्हें और ज्यादा कमाई करने के टिप्स दिए गए। बताया गया कि मोटी कमाई के लिए डायमंड पर विडिंग करो।
मोटे मुनाफे के लिए मोटी बोली लगाने को प्रेरित किया
पीड़ित के मुताबिक उन्हें लगातार अधिक मुनाफे के लिए अधिक बोली लगाने के लिए प्रेरित किया गया और कई बार में 8.92 लाख रुपये बोली लगाने के नाम पर बताए गए खातों में ट्रांसफर कराए गए। बीच- बीच में मुनाफे होते भी दिखाया गया। यह सब एक वेबसाइट पर हो रहा था। बाद में वेबसाइट बंद होने पर विष्णु को अपने साथ हुई चीटिंग का अहसास हुआ। उनके द्वारा साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की गई है।
होटलों को रेटिंग देने के नाम पर ठगी
शातिरों ने टेलीग्राम के जरिए ही गाजियाबाद के दो लोगों को और ठग लिया। इन दोनों के साथ होटलों को रेटिंग देने के नाम पर ठगी हुई। एक होटल को 5 स्टार रेटिंग देने पर दो सौ रुपये का भुगतान किए जाने की बात कही गई थी। साइबर थाना पुलिस ने बताया कि इंदिरापुरम के शक्ति खंड निवासी अमन शर्मा से 7.36 लाख और लोनी निवासी जेएल शिल्पी से 7.58 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। दोनों पीड़ितों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।