घर की लॉबी में मिला सड़ा हुआ शव, बुजुर्ग पिता बेसुध मिले, इस सोसायटी का है मामला

गाजियाबाद में युवक की मौत : घर की लॉबी में मिला सड़ा हुआ शव, बुजुर्ग पिता बेसुध मिले, इस सोसायटी का है मामला

घर की लॉबी में मिला सड़ा हुआ शव, बुजुर्ग पिता बेसुध मिले, इस सोसायटी का है मामला

Tricity Today | जीएच-7 सोसायटी, क्रॉसिंग रिपब्लिक

Ghaziabad News : गाजियाबाद की क्रॉसिंग रिपब्लिक टाउनशिप से बड़ी दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक सोसायटी के 14वीं मंजिल के फ्लैट से 40 साल के युवक का सड़ा हुआ शव मिला है। इसी फ्लैट में युवक के 80 वर्षीय पिता को भी बेसुध हालत में रेस्क्यू किया गया है। पड़ोसियों ने पुलिस को फोन कर फ्लैट से बदबू आने की सूचना दी थी। पिता - पुत्र की पहचान क्रमशः हरीश सह‌गल और तनुज सहगल के रूप में हुई है।

जीएच-7 सोसायटी का है मामला
क्रॉसिंग रिपब्लिक में GH-7 नाम की सोसायटी के टावर नंबर - 10 में 14वें फ्लोर के एक फ्लैट से दुर्गंध आने की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। एरोकोन नामक इस टावर में पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद फ्लैट का दरवाजा खोला तो अंदर का नजारा भयावह था। बाथरूम के पास लॉबी में पड़े शव से दुर्गंध आ रही थी।

बेडरूम में बेसुध मिले 80 वर्षीय पिता
पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो एक बेडरूम में युवक के 80 वर्षीय पिता बेसुध हालत में पड़े मिले। पुलिस ने उन्हें फ्लैट से रेस्क्यू करते हुए उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दूसरी ओर युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ताकि उसकी मौत के कारण का पता लगाया सके।

सात साल पहले रहने आया था परिवार
एरोकोन टॉवर के इस फ्लैट में हरीश सहगल अपने परिवार के साथ सात साल पहले रहने आए थे।  हरीश सहगल की दो बेटियां हैं, दोनों की शादी के बाद अपने घर चली गईं। एक पति के साथ अमेरिका में रहती है और दूसरी चंडीगढ़ में। हरीश सहगल और उनका बेटा बाहर से टिफिन मंगाकर ही खाना खाते थे।

संडे को भी नहीं खुला था दरवाजा
पिता- पुत्र के ल‌िए खाना लेकर पहुंचा डिलीवरी व्वॉय संडे को पहुंचा तो देखा कि दो शनिवार को दिया गया खाना भी किसी ने नहीं खाया। इस पर उसने काफी देर तक डोर बैल बजाई लेकिन कोई रेस्पांस न मिलने पर बैरंग लौट गया। हालांकि जाते समय उसने आरडब्लू को इस संबंध में सूचना दी थी।

एसीपी ने कहा कई दिन पुराना लग रहा है शव
एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है। युवक की मौत के कारण की जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मिल पाएगी। शव की स्थिति को देखते हुए लग रहा है कि युवक की मौत कई दिन पहले ही हो चुकी थी।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.