विवाहिता को 20 लाख के लिए पीटकर घर से निकाला, नंदोई और जेठ ने कमरे में खींचकर ...

गाजियाबाद के दहेज लोभी : विवाहिता को 20 लाख के लिए पीटकर घर से निकाला, नंदोई और जेठ ने कमरे में खींचकर ...

विवाहिता को 20 लाख के लिए पीटकर घर से निकाला, नंदोई और जेठ ने कमरे में खींचकर ...

Tricity Today | Symbolic image

Ghaziabad News : विवाहिता ने कविनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है कि उसके पति ने अन्य के साथ मिलकर मारपीट की ओर घर से निकाल दिया। वह मायके मेें रह रही है लेकिन ससुराल वाले उसे लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। ससुराल में रहने के दौरान 5 मई को ससुराल वालों ने मिलकर मारपीट की और नंदोई रघु सिरोही व जेठ सुशील ठ‌ाकुर ने जबरन कमरें में खींचकी दुष्कर्म का प्रयास भी किया। बड़ी मुश्किल से शोर मचाकर पीड़िता ने अपनी इज्जत बचाई। दोनों ने कहा यहां रहना तो तुझे वही करना होगा, जो हम चाहेंगे। वह 30 मई से अपने मायके में मोदीनगर रहे रही है।

एक मार्च, 2024 को हुई थी शादी
मोदीनगर निवासी युवती की शादी कविनगर थानाक्षेत्र अंतर्गत अवंतिका इलाके में रहने वाले परवीन के साथ हुआ था। यह शादी एक मार्च, 2024 को हुई थी। विवाहिता ने कविनगर थाने में पति, सास, ननद, नंदोई, जिठानी और जेठ पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विवाहिता का कहना है कि शादी के पांच- छह बाद से ही परवीन ने रात- रात भर घर से बाहर रहना शुरू कर दिया। वह जब भी घर लौटता तो शराब के नशे में धुत होकर आता और विवाहिता से मारपीट करता। उसका कहना था कि शादी उसकी मर्जी से नहीं हुई, उसके किसी ओर से शादी करनी थी।

सास, ननद और जिठानी 20 लाख की मांग करती हैं
विवाहिता ने कविनगर थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसकी सास सुरेश, जिठानी कल्पना और ननद नीतू अक्सर दहेज के लिए ताने देने लगीं। वो कहतीं कि हमें एक करोड़ का दहेज मिल रहा था। सभी ने 5 मई को विवाहिता के साथ मारपीट की। इस दौरान नंदोई रघु सिरोही और जेठ ने विवाहिता को गलत इरादे से छुआ और छेड़छाड़ करते हुए कमरे में खींचकर दुष्कर्म का प्रयास किया। विवाहिता ने किसी तरह इज्जत बचाई, ससुराल वालों मारपीट कर से निकाल दिया और 20 लाख रुपये लेकर ही लौटने को कहा।

28 मई को पति ने मायके में आकर की मारपीट
विवाहिता का कहना है ‌कि उसका पति परवीन 28 मई को मोदीनगर में उसके मायके पहुंचा, जहां रात में उसने मारपीट की ओर 29 मई को आगे से कुछ गलत न होने की बात कहकर अपने साथ ले आया। जहां 30 मई को फिर सब लोगों ने मिलकर मारपीट की और घर से निकाल दिया।

40 लाख रुपए खर्च ‌किए थे
विवाहिता का कहना है कि मेरे पिता ने शादी में 40 लाख रुपये खर्च किए थे। एसयूवी 300 के अलावा सोने, चांदी के गहने घर का सामान और दो लाख की नगदी  दी थी। सास और जिठानी ने धमकी देना शुरू कर दिया कि यहां रहना है तो 20 लाख रुपए लेकर आ अपनी मां के घर से । 30 मई को ‌विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया, तब से वह अपने मायके में रह रही है, लेकिन उसके ससुराल वालों से उसे जान का खतरा बना हुआ है।

पति समेत छह को कराया नामजद
विवाहिता ने दहेज उत्पीडन के मामले में पति परवीन, सास सुरेश, ननद नीतू, नंदोई रघु सिरोह, ‌जेठानी कल्पना और जेठ सुशील ठाकुर को नामजद कराया है। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा- 498ए, 323, 354, 504, 506 और दहेज प्रतिषेध अधिनियम -1961 की धारा-तीन और चार के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। दहेज लोभियों के साथ पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.