Ghaziabad News : विजयनगर थानाक्षेत्र निवासी युवती का निकाह अर्थला में रहने वाले एक युवक से हुआ था। निकाह के बाद से ही ससुराल वाले उसके साथ दहेज के लिए मारपीट करने लगे। मांग पूरी न होने पर पति विवाहिता से मारपीट करने लगा। जेठ ने गलत नीयत से हाथ पकड़कर खींचा। उसके बाद विवाहिता को जहर पिलाकर मारने का प्रयास किया गया और फिर गर्भवती होने के बावजूद उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। विवाहिता अपने मायके में आकर बच्चे को जन्म दिया। ससुराल वाले अब उसे धमकियां दे रहे हैं। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सात लाख रुपये और कार न लाने पर घर से निकाला
महिला का कहना है कि उसका निकाह अर्थला निवासी युवक के साथ हुआ था। निकाह के बाद से ही उसके ससुराल वालों ने दहेज में सात लाख रुपये और कार लाने की मांग शुरू कर दी थी। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति और ससुराल वाले आए दिन उसके साथ मारपीट करते थे और एक दिन मार पीटकर घर से निकाल दिया। महिला का कहना है कि ससुराल वालों ने उसकी हत्या करने के लिए उसे जहर पिला दिया। उसके बाद से वह बीमार रहने लगी। मायके आकर काफी दिनों तक उपचार कराया तब जाकर उसकी जान बची।
जेठ ने जबरदस्ती करने का प्रयास किया
विवाहिता ने विजयनगर थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा है उसका जेठ भी उस पर बुरी नजर रखता था। उसने अकेले में मेरा हाथ पकड़कर कमरे में खींच लिया और जबरदस्ती करने का प्रयास किया। वह गर्भ से थी, लेकिन किसी ने कोई तरस नहीं खाया, बड़ी मुश्किल से आबरू बचाई। गलत काम का विरोध करने पर पिटाई कर घर से निकाल दिया। वह विजयनगर में अपने मायके आ गई और एक बेटे को जन्म दिया। तब से वह अपने मायके में रह रही है। पति और ससुराल वाले उसे धमकी दे रहे हैं। विवाहिता पुलिस आयुक्त को शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। पीड़िता की तहरीर पर विजयनगर थाना पुलिस ने आरोपियों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है।