एमएमएच कॉलेज में डॉ.संजय सिंह का भव्य स्वागत, कहा- गुर्जर समाज के लिए गर्व की बात

गाजियाबाद : एमएमएच कॉलेज में डॉ.संजय सिंह का भव्य स्वागत, कहा- गुर्जर समाज के लिए गर्व की बात

एमएमएच कॉलेज में डॉ.संजय सिंह का भव्य स्वागत, कहा- गुर्जर समाज के लिए गर्व की बात

Tricity Today | एमएमएच कॉलेज में डॉ.संजय सिंह का भव्य स्वागत

Ghaziabad News : शनिवार को एमएमएच कॉलेज गाजियाबाद में नवनियुक्त प्राचार्य डॉ.संजय सिंह का गुर्जर जागृति मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र नागर के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष यतेंद्र नागर ने डॉ.संजय सिंह से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व में कॉलेज के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित कीं है।

गुर्जर समाज के लिए गर्व की बात
कार्यक्रम के दौरान यतेंद्र नागर ने कहा, "डॉ.संजय सिंह की नियुक्ति न केवल एमएमएच कॉलेज के लिए बल्कि पूरे गुर्जर समाज के लिए गर्व की बात है। कॉलेज की प्रतिष्ठा और ख्याति पश्चिम उत्तर प्रदेश में अद्वितीय है। हमें विश्वास है कि उनके नेतृत्व में कॉलेज नई ऊंचाइयों को छुएगा।"

नई सोच के साथ कॉलेज को नए युग में ले जाएंगे
एमएमएच कॉलेज में हर वर्ष नियमित और प्राइवेट मिलाकर करीब 20,000 छात्र शिक्षा प्राप्त करते हैं। डॉ.संजय सिंह पहले चीफ प्रॉक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। यतेंद्र नागर ने कहा कि डॉ.संजय सिंह एक नई सोच और ऊर्जा के साथ कॉलेज को एक नए युग में ले जाएंगे। यह महाविद्यालय जल्द ही विश्वविद्यालय के रूप में प्रतिष्ठित होगा।

गौरवशाली इतिहास की चर्चा
इस अवसर पर गुर्जर समाज और कॉलेज प्रबंधन की ओर से भी डॉ.संजय सिंह की नियुक्ति पर आभार व्यक्त किया गया। यतेंद्र नागर ने कॉलेज के गौरवशाली इतिहास की चर्चा करते हुए इसके भविष्य के निर्माण में हर प्रकार के सहयोग का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में यतेंद्र नागर ने कहा कि डॉ.संजय सिंह के नेतृत्व में एमएमएच कॉलेज स्वर्णिम काल की ओर बढ़ेगा और शिक्षा के क्षेत्र में नए मील के पत्थर स्थापित करेगा।

Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.