पुलिस कल से आदेश लागू करने की तैयारी में, लोनी विधायक ने कमिश्नरेट के खिलाफ मोर्चा खोला

गाजियाबाद में ई- रिक्शा बैन का मुद्दा हुआ हॉट : पुलिस कल से आदेश लागू करने की तैयारी में, लोनी विधायक ने कमिश्नरेट के खिलाफ मोर्चा खोला

 पुलिस कल से आदेश लागू करने की तैयारी में, लोनी विधायक ने कमिश्नरेट के खिलाफ मोर्चा खोला

Tricity Today | BJp MLA Nandkishore Gurjar

Ghaziabad News : गाजियाबाद कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस अंबेडकर रोड पर ई- रिक्शा बैन करने के अपने फैसले पर कायम है, पुलिस की ओर से बुधवार को एक बार फिर एडवायजरी जारी कर बृहस्पतिवार (12 सितंबर) सुगह सात बजे से अंबेडकर रोड पर ई- रिक्शा बैन करने की बात कही गई है। इससे पहले पुलिस ने 2 सितंबर से हापुड़ रोड पर ई- रिक्शा बैन कर द‌िए थे। मामले में मंगलवार को सैकड़ों ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस के इस आदेश के खिलाफ चौधरी मोड़ पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया था।

एमएलए ने कमिश्नर आफिस पर ताला डालने की चेतावनी दी
आदेश लागू होने से पहले ही यह मामला सियासी हथियार बनता दिख रहा है। व्यापारियों में इस मुद्दे पर विरोध के स्वर उठ रहे हैं। कमिश्नरेट पुलिस के खुलकर बयानबाजी करने वाले भाजपा के लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर भी ई-रिक्शा चालकों के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी कर यहां तक कहा है कि ई-रिक्शा बैन करने का आदेश वापस न लिया गया तो वह गाजियाबाद पुलिस कमिश्नर के आफिस पर ताला डालने का काम करेंगे, गाजियाबाद में कमिश्नरेट की आवश्यकता नहीं है।

प्रमुख सचिव (गृह) को पत्र लिख तुगलकी फरमान बताया
मामले में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने प्रमुख सचिव (गृह) को पत्र लिखकर ई-रिक्शा पर पाबंदी को पुलिस कमिश्नर का तुगलगी फरमान बताया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि गाजियाबाद के अखबार अपराधों से भरे पड़े रहते हैं और पुलिस कमिश्नर (वायसराय) अपने आफिस से बाहर नहीं निकलते। सुरक्षा के लिए निकलती बेटियों की चीख उनके कानों तक नहीं जाती। विधायक ने लिखा है कि पुलिस कमिश्नर क्राइम समीक्षा करने के बजाय ई-रिक्शा चालकों के पीछे पड़े हैं, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री अपने कर कमलों से स्वरोजगार के तौर ई - रिक्शा लांच करते हैं और पुलिस कमिश्नर उसी ई रिक्शा को बैन कर गरीबों के पेट पर लात मारने का काम कर रहे हैं।

डीजीपी बनाने की संस्तुति तक कर डाली
प्रमुख सचिव गृह को लिखे पत्र में लोनी विधायक ने चुटकी लेते हुए कहा है कि गाजियाबाद में अपराध बेकाबू कर गंभीर परिस्थितियां उत्पन्न करने में उत्कृष्ट योगदान के ‌लिए वायसराय साहब को सर्वोच्च पुलिस सेवा मेडल से सम्मानित करने, यूपी के डीजीपी बनाने हेतु और न्यायिक फास्ट ट्रैक कोर्ट का सर्वेसर्वा बनाने की मैं संस्तुति देता हूं जिससे यह पूरे प्रदेश में अपने मॉडल को लागू कर गरीब, व्यपारी व शोषित वंचितों को फांसी पर लटका सकें और प्रदेश सरकार को जनविरोधी सरकार बनाने के एजेंडे में सफल हो सकें।

विधायक ने कहा गाजियाबाद में कमिश्नरेट की जरूरत नहीं
विधायक नंदकिशोर गुर्जर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बयान में कहा है कि गाजियाबाद में कमिश्नरेट की कोई जरूरत नहीं है। जरूरत पड़ी तो वह खुद कमिश्नरेट पर ताला लगाने का कार्य करेंगे। मैं और भारतीय जनता पार्टी एक-एक गरीब के साथ है, भाजपा गरीबों की हितैषी पार्टी है। वायसराय ई- रिक्शा बैन कर गरीबों को सताने का कार्य कर रहे हैं, यह नहीं होने दिया जाएगा, मैं खुद ई रिक्शा पर चलाकर गाजियाबाद का निरीक्षण करूंगा। विधायक ने आरोप लगाया है कि पुलिस का इस तरह का कार्य उप-चुनाव में भाजपा को हराने के लिए कर रही है।

अन्य खबरे

Please Wait...!
Copyright © 2023 - 2024 Tricity. All Rights Reserved.