Tricity Today | मुठभेड़ की जानकारी देतें एसीपी सिद्धार्थ गौतम और गोली लगने के बाद हिरासत में जिला बदर राशिद।
Ghaziabad News : मसूरी थाना पुलिस की गोली से एक जिला बदर आरोपी लंगड़ा हुआ है। आधी रात को पुलिस ने आरोपी को संदिग्ध अवस्था में घूमते देख हिरासत में लिया था। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी शातिर बदमाश है। उसके खिलाफ मसूरी थाने में एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। इसके अलावा मसूरी थाना पुलिस ने उसे पिछले दिनों जिला बदर भी किया था। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस-वे के नीचे गंगनहर के पास से चोरी का माल बरामद कराने की बता कही और पुलिस टीम के साथ झाड़ियों में जाकर उसने पहले से छिपाकर रखे गए तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चला दी। पुलिस ने जवाबी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त के पैर में गोली मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
शातिर के खिलाफ एक दर्जन मुकदमें हैं
एसीपी मसूरी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि अभियुक्त की पहचान निहाल गांव निवासी राशिद उर्फ मुनीर पुत्र यासीन के रूप में हुई है। 28 वर्षीय राशिद शातिर किस्म का अपराधी है। उसके खिलाफ मसूरी थाने में ही एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। जनता में उसके खौफ को देखते हुए पुलिस की ओर से जिला बदर की कार्रवाई की गई थी। अभियुक्त चोरी और स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देने में माहिर है और जिला बदर होने बावजूद वह जिले में रहकर ही चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था।
पुलिस को गुमराह कर झडियों में ले गया
एसीपी ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर पुलिस को बरामदगी के नाम पर गुमराह करते हुए झाड़ियों में ले गया, जहां उसने पहले से लोडेड तमंचा छिपाया हुआ था। इस तमंचे से राशिद ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस ने समय रहते अपना बचाव करते हुए राशिद के पैर में गोली माकर उसे लंगड़ा कर दिया और फिर हिरासत में लेकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।